Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट, MP में लागू होगा ‘गुजरात’ फॉर्मूला! 4 मंत्री पद खाली..किसकी लगेगी लॉटरी? देखें वीडियो

Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनट में फेरबदल की सुगबुगाहट, MP में लागू होगा 'गुजरात' फॉर्मूला! 4 मंत्री पद खाली..किसकी लगेगी लॉटरी? देखें वीडियो

Mohan Cabinet Expansion: मोहन कैबिनेट में फेरबदल की सुगबुगाहट, MP में लागू होगा ‘गुजरात’ फॉर्मूला! 4 मंत्री पद खाली..किसकी लगेगी लॉटरी?  देखें वीडियो

Mohan Cabinet Expansion/Image Source: IBC24

Modified Date: November 18, 2025 / 12:08 am IST
Published Date: November 17, 2025 11:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोहन मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल तय
  • मंत्री परफॉर्मेंस रिपोर्ट ने खोली दरवाजा
  • कौन बचेगा और कौन जाएगा

भोपाल: Mohan Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में बीजेपी संगठन में हालिया बदलाव के बाद अब सत्ता में बदलाव की सुगबुआहट भी शुरू हो गई है। राज्य सरकार के दो साल पूरे होने वाले हैं और ऐसे में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में विस्तार और फेरबदल को तय माना जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सभी मंत्रियों की परफॉर्मेंस रिपोर्ट तैयार करवा रहे हैं। इसके साथ ही विधायकों का भी रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है, जो मंत्रिमंडल विस्तार में अहम कड़ी साबित होगा। प्रदेश बीजेपी संगठन की नयी कार्यकारिणी की घोषणा के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। संगठन के केंद्रीय नेतृत्व के साथ मुख्यमंत्री की लगातार बैठकों को इसी दिशा में संकेत माना जा रहा है।

 ⁠

Mohan Cabinet Expansion: जानकारी के अनुसार, मंत्रियों की कार्यशैली और परफॉर्मेंस का दो स्तरों पर आकलन किया जा रहा है। इसमें देखा जा रहा है कि मंत्रियों की कार्यशैली से पार्टी को कितना लाभ मिला, जनता के बीच पार्टी की छवि कैसी बनी, पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उनका व्यवहार कैसा रहा, उनके काम कितने प्रभावी रहे और योजनाओं की जनता तक पहुंच कैसी रही।

शासन की रिपोर्ट में विभागीय उपलब्धियों और जनता तक योजनाओं की पहुंच को भी आधार बनाया जा रहा है। ये सभी आंकड़े और फीडबैक मुख्यमंत्री की निर्णय प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाएंगे और मंत्रिमंडल विस्तार की दिशा तय करेंगे।

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।