Reported By: Nitesh Gupta
,सूरजपुर: Surajpur News, सूरजपुर के एक निजी स्कूल में KG 2 के छात्र को पेड़ में लटकाने के मामले पर अब राजनीतिक रंग चढ़ गया है। जहां एक ओर आज कांग्रेस का एक डेलिगेशन बच्चों के परिजनों के साथ कलेक्टर से मिलने पहुंचा और स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही न करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर वहीं दूसरी ओर ABVP के छात्र बड़ी संख्या में पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया।
कांग्रेस के अनुसार जिस महिला शिक्षक के द्वारा यह स्कूल में बच्चे को पेड़ पर लटकाने का कृत्य किया गया है, उस पर कार्यवाही होनी चाहिए ना की स्कूल प्रबंधन पर। वहीं दूसरी ओर ABVP के छात्र बड़ी संख्या में पहुंचकर कलेक्ट्रेट का घेराव किया। इस दौरान ABVP के कार्यकर्ताओं ने जमकर उत्पात मचाया। उन्होंने पहले कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट को तोड़कर कैंपस के अंदर प्रवेश किया और उसके बाद कलेक्टर की केबिन के पास लगे रेलिंग को भी तोड़ दिया। साथ ही लगभग एक घंटे तक कलेक्टर कार्यालय के पास धरने पर बैठकर जिला शिक्षा अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।
Surajpur News, इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात थे, लेकिन तोड़फोड़ के समय यह पुलिस बल असहाय नजर आया। वहीं तोड़फोड़ के बाद एसडीएम सूरजपुर ABVP के कार्यकर्ताओं पर जमकर भड़की। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी को अपनी 14 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन सौंप कर अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
वहीं अब जिला प्रशासन के अधिकारी कलेक्ट्रेट में हुई तोड़फोड़ को लेकर पंचनामा करवा रहे हैं जिसके आधार पर ABVP के कार्यकर्ताओं पर कार्यवाही की बात कह रहे हैं।