Surajpur News: मधुमक्खी के हमले से भाजपा नेता की मौत, खुद भी डॉक्टर था मृतक, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Surajpur News: यह घटना बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्दा इलाके की है। इस घटना से स्थानीय भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है, इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

  • Reported By: Nitesh Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 07:02 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मधुमक्खी के हमले से डॉक्टर की मौत
  • मृतक भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक था
  • सुशांत विश्वास की इलाज के दौरान हुई मौत
  • बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्दा इलाके की घटना

सूरजपुर: Surajpur News, सूरजपुर में मधुमक्खी के काटने से एक भाजपा नेता की मौत हो गई है। मृतक का नाम सुशांत विश्वास था जो कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक था। जिसने ​इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। यह घटना बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के कुम्दा इलाके की है। इस घटना से स्थानीय भाजपा नेताओं में शोक की लहर दौड़ गई है, इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है।

राजनांदगांव जिले में भी हुई थी दो की मौत

इसके पहले छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में खेत में काम करने के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। था। इसी महीने की चार तारीख को हुए इस हमले में एक पुरुष और एक महिला की मौत हो गई थी। जबकि 4 महिलाएं और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गए था। यह मामला चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र का है। मृतकों का नाम शिव यदु और सुशीला देवांगन है। दोनों बजरंगपुर नवागांव वार्ड के रहने वाले थे। वहीं माया डोंगरे, सुमित्रा साहू, सुनीता यादव, पार्वती साहू और शिव यदु के बेटे का इलाज जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।

मधुमक्खी के डंक से एलर्जी और हार्ट फेल का खतरा

मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. ने बताया कि नवागांव में मधुमक्खियों के हमले में 4 लोग घायल हुए थे। उन लोगों को शनिवार को अस्पताल में भर्ती के लिए लाया गया ​था। घायलों में दो लोगों की मौत हो गई है। बाकी 2 लोगों का इलाज अभी चल रहा है। डॉ. ने बताया कि मधुमक्खी के डंक से एलर्जी और हार्ट फेल होने का खतरा रहता है।

कोरबा में भी एक महिला की मौत

ऐसी ही एक घटना कोरबा जिले के करतला विकासखंड के ग्राम बंधवाभाठा में अगस्त में हुई थी। जब दोपहर में मधुमक्खी के हमले से एक महिला की मौत हो गई। घटना के समय महिला खेत में काम कर रही थी। ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों खेती का काम जोरो पर है। बंधवाभांठा निवासी सिहारीन बाई 75 वर्ष अपने खेत में काम कर रही थीं, जबकि उनका बेटा सुरेश दूसरे खेत में काम कर रहा था। अचानक, मधुमक्खियों के झुंड ने सिहारीन बाई पर हमला कर दिया, जिससे वह खेत में गिर गईं। सुरेश ने अपनी मां की चिल्लाने की आवाज सुनी और दौड़ते हुए जाकर देखा कि मधुमक्खियों ने उनकी मां पर हमला कर दिया है। सुरेश ने अपनी मां को कंधे पर उठाकर घर पहुंचाया। मधुमक्खियों की डंक से मां की हालत तेजी से बिगड़ने लगी। इलाज के लिए उसे जिला मेडिकल अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इन्हे भी पढ़ें:

Muft Bijli Yojana: रामलाल पालीवाल को बिजली के बिल से मिली मुक्ति, आप भी अपना सकते हैं ये तरीका

अलाना किंग के सात विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को 97 रन पर समेटा