Road Accident News। Image Credit: IBC24 File Photo
Road Accident Latest News: सूरजपुर/पीलीभीत। शुक्रवार की सुबह दो दर्दनाक हादसों से हुई, जिसमें 2 महिला समेत 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 लोगों गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां इलाज जारी है। यह दोनों हादसे अलग-अलग राज्य के बताए जा रहे हैं।
पीलीभीत एक्सीडेंट
पहला हादसा उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है, जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हुई तो वहीं, 4 लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। बता दें कि, कार में कुल 11 लोग सवार थे। मिली जानकारी के मुताबिक, न्यूरिया थाना के टनकपुर हाईवे का यह मामला है, जहां शादी समारोह से घर लौटते समय यह हादसा हुआ। हासदा इतना भयानक था कि कार को काट कर सभी को बाहर निकाला गया।
सूरजपुर एक्सीडेंट
इधर, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में भी अनियंत्रित होकर कार पलट गई, जिसमें 2 महिला सहित 3 लोगों की मौत हुई तो वहीं 3 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अंबिकापुर रेफर किया गया है। बता दें कि, सभी मनेंद्रगढ़ से उड़ीसा जा रहे थे, तभी माता राजमोहनी चौक के पास ये घटना हुई। फिलहाल, कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।