Surajpur news: पति के इस बात से बौखलाई पत्नी, उतारा मौत के घाट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
पति के इस बात से बौखलाई पत्नी, उतारा मौत के घाट, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप Wife killed her husband for saying such a thing
Angry wife killed her husband for saying she was infertile
Angry wife killed her husband for saying she was infertile: सूरजपुर। जिले के लटोरी इलाके में मामूली विवाद पर कलयुगी पत्नी ने धारदार हथियार से पति की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दरअसल यह पूरा मामला लटोरी पुलिस चौकी क्षेत्र के द्वारिका नगर गांव का है, जहां मृतक शिवधरण अपनी पत्नी रामबाई के साथ रहता था। दोनों का कोई संतान नहीं था, जिसको लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था।
Read more: विधायक जी का जवाब नहीं… 70 की उम्र में अखाड़े में लाठी घुमाते दिखे देवीलाल धाकड़, वीडियो वायरल
कल देर शाम जब मृतक धरण ने अपनी पत्नी को बांझ कहकर गाली दी, इतने में उसकी पत्नी रामबाई आवेश में आ गई और उसने घर में रखें फरसा से उसके गले पर वार कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल अस्पताल दाखिल किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पत्नी पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट

Facebook



