Due to land dispute, brother along with friends killed elder brother
सूरजपुर। जिले के चांदनी बिहारपुर थाना क्षेत्र के विशालपुर गांव में भाई ने सगे भाई को धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया। पूरा मामला विशालपुर गांव का है, जहां जमीन विवाद की वजह से मृतक रामलाल सिंह के भाई रामगोविंद ने मृतक के घर पहुंच अपने साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया।
हमले के दौरान मृतक को धारदार हथियार से गंभीर चोट पहुंचाई, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहारपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी रामगोविंद सहित चार अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, हिरासत में लिए गए आरोपियों में एक आरोपी आपचारी बालक है। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें