Surajpur news: बड़ी लापरवाही.. 33 घंटे बाद भी मछली चारा गोदाम में धधक रही आग, अब तक नहीं पाया जा सका काबू

Even after 33 hours the fire is burning in the fish fodder godown 33 घंटे बाद भी मछली चारा गोदाम में धधक रही आग, अब तक नहीं पाया जा सका काबू

  •  
  • Publish Date - June 22, 2023 / 11:21 AM IST,
    Updated On - June 22, 2023 / 11:23 AM IST

Even after 33 hours the fire in the fish fodder warehouse could not be controlled

सूरजपुर। जिले के उचडीह इलाके में मछली चारा गोदाम में लगी आग 33 घंटा बीत जाने के बाद भी अभी तक आग पर काबू नहीं किया जा सका है। अभी तक तकरीबन 5 करोड़ से ज्यादा का सामान जलकर खाक हो चुका है। दमकल और एसडीआरएफ की 5 टीम के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर मौजूद है।

Read More: पटवारी पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, काम के बदले कर रहा था ऐसी डिमांड, वीडियो वायरल 

समय के साथ-साथ आग भी विकराल रूप धारण करते जा रहा है। SDRF की टीम की माने तो आग को काबू करने में अभी और कई घंटे और लग सकते हैं। बता दें सूरजपुर के उचडीह इलाके में मंगलवार देर रात 2:00 बजे से मछली दाना गोदाम में आग लग गई थी, लेकिन अभी भी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें