Kudargadhi Devi Temple Navratri: कुदरगढ़ी देवी के दरबार में श्रद्धालुओं का ताता, कुदरगढ़ महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, सीएम साय होंगे शामिल

कुदरगढ़ी देवी के दरबार में श्रद्धालुओं का ताता...Kudargadhi Devi Temple Navratri: Devotees flock to the court of Kudargadhi Devi


Reported By: Nitesh Gupta,
Modified Date: March 30, 2025 / 10:15 am IST
Published Date: March 30, 2025 10:15 am IST
HIGHLIGHTS
  • आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत,
  • बागेश्वरी कुदरगढ़ी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का ताता,
  • 900 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर मां के दर्शन,

सूरजपुर: आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और प्रदेश के सभी देवी मंदिरों में माता के दरबार सज चुके हैं। इस अवसर पर सूरजपुर जिले स्थित बागेश्वरी कुदरगढ़ी देवी के मंदिर में भी आज सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा हुआ है। यह धाम न केवल छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए बल्कि अन्य प्रदेशों से भी श्रद्धालु यहां आकर आस्था की पूजा अर्चना करते हैं।

Read More: Chaitra Navratri Dongargarh 2025: सज गया मां बमलेश्वरी का दरबार… मंदिर परिसर में मेले की तैयारियां पूरी, चप्पे चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर

कुदरगढ़ी देवी का मंदिर पहाड़ों में स्थित है और यहां की मान्यता बहुत खास है। श्रद्धालु 900 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़कर मां के दर्शन करने और अपनी मन्नतें मांगने आते हैं। बागेश्वरी माता का यह मंदिर बलि प्रथा को लेकर भी प्रसिद्ध है जहाँ लोग अपनी अलग-अलग आस्थाओं के साथ आते हैं।

 ⁠

Read More :   Chaitra Navratri 1st day 2025: नवरात्रि के पहले दिन होगी मां शैलपुत्री की पूजा, घटस्थापना के मुहूर्त से लेकर पूजा विधि जानें यहां

इस साल कुदरगढ़ मेला इस धाम की शोभा में चार चांद लगा देगा। मेले में भक्तों का उत्साह और श्रद्धा देखने लायक होता है। इस बार कुदरगढ़ महोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों में जुटने के साथ साथ सभी व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।

Read More :  Narmadapuram Violence: नर्मदापुरम में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक-दूसरे पर जमकर बरसाए लाठी-डंडे, वायरल हुआ वीडियो

कुदरगढ़ी देवी के दरबार में आयोजित होने वाला यह महोत्सव न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को भी बढ़ावा देता है। श्रद्धालु इस पर्व को बड़े धूमधाम से मनाते हैं, और यह क्षेत्र के पर्यटन को भी एक नई दिशा देने में मदद करता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।