Man-made dam built in Morbhanjan village in limelight in the name of Lover's Point
Chhattisgarh’s new Lover’s Point came in limelight: सूरजपुर। जिले के सिलफिली इलाके के मोरभंजन गांव में मानव निर्मित डैम इन दिनों सुर्खियों में है। पिछले दिनों यहां के सरपंच के द्वारा एक बोर्ड लगाया गया था, जिसने यह लिखा था कि यह लवर्स प्वाइंट नहीं है, यहां पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस बोर्ड को लेकर विवाद बढ़ने के बाद आखिरकार उस विवादित बोर्ड को तो हटा दिया गया, लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा इस इलाके की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की जा रही है।
दरअसल यह मानव निर्मित डैम काफी गहरा है और जंगलों के नजदीक है, जिसकी वजह से यहां प्रेमी जोड़ों का आना-जाना लगा रहता है। यह इलाका सुनसान होने की वजह से यह डैम सुसाइड पॉइंट भी बन गया है। स्थानीय लोगों की माने तो इस डैम में अभी तक लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने आत्महत्या की है।
इस इलाके में घूमने जाने वालों के साथ चोरी और लूट की वारदातों में भी इजाफा हुआ है। पुलिस का यह दावा है कि इस इलाके में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग करती है, ताकि यहां घूमने आए लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। IBC24 से नितेश गुप्ता की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें