Surajpur News
सूरजपुर। Surajpur News: छत्तसीगढ़ के सूरजपुर से एक बार फिर जिला अस्पताल और नगर पालिका का अमानवीय चेहरा सामने आया है। जहां अस्पताल प्रबंधन ने एक लावारिस लाश को दफनाने के लिए कचरा गाड़ी का उपयोग किया। इस वारदात के बाद लोग आक्रोशित हो उठे। जिसके बाद इस मामले की जांच में जिला अस्पताल और नगर पालिका प्रबंधन ने चुप्पी साध ली और कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
Surajpur News: दरअसल, सूरजपुर जिले के जिला अस्पताल में 2 दिन पहले एक लावारिस व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद शव वाहन खड़े होने के बाद भी शव को कचरा गाड़ी में ले जाया गया था। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में आक्रोश देखा गया। इस घटना के बाद जब अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ की गई तो जिला अस्पताल और नगर पालिका प्रबंधन दोनों ने चुप्पी साध ली।