Surajpur News: गैर मर्द से अवैध संबंध का शक करता था पति, पत्नी ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला डाला, महिला ने सुनाई खौफनाक कहानी, पुलिस भी हैरान
Surajpur News: गैर मर्द से अवैध संबंध का शक करता था पति, पत्नी ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला डाला, महिला ने सुनाई खौफनाक कहानी, पुलिस भी हैरान
Surajpur News/Image Source: IBC24
- पति ने लगाया चरित्र पर शक,
- पत्नी ने पेट्रोल डालकर ज़िंदा जला डाला,
- दिल दहला देने वाली वारदात,
सूरजपुर: Surajpur News: पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे की बुनियाद पर टिका होता है, लेकिन जब इस रिश्ते में शक की दरारें पड़ने लगें, तो नतीजे ख़तरनाक हो सकते हैं। सूरजपुर जिले के मानी गांव से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक पत्नी ने अपने ही पति को ज़िंदा जला डाला। वजह बनी पति की ओर से बार-बार उसके चरित्र पर शक करना। अब इस वारदात के डेढ़ महीने बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ़्तार कर लिया है। यह सनसनीख़ेज़ घटना 5 अगस्त की रात मानी चौक के पास हुई। गाँव के सुपारी लाल, जो SECL में कोयला लोड वाहनों में सील लगाने का काम करते थे रोज़ की तरह खाना खाकर अपने घर के खाट पर सोए हुए थे।
लेकिन अगली सुबह यानी 6 अगस्त को लगभग 4 बजे उनकी खाट में अचानक आग लग गई। सुपारी लाल आग की लपटों से घिरे हुए चीखते-चिल्लाते बाहर भागे। पड़ोसियों ने दौड़कर आग बुझाई और उन्हें गंभीर हालत में ज़िला अस्पताल पहुँचाया गया। यहाँ से हालत नाज़ुक होने पर उन्हें अंबिकापुर और फिर रायपुर रेफ़र किया गया लेकिन रास्ते में ही 85% जल चुके सुपारी लाल ने दम तोड़ दिया। शुरुआत में यह एक हादसा माना जा रहा था, लेकिन घटनास्थल पर मिले सुरागों और मृतक की हालत को देखकर पुलिस को शक हुआ। कोतवाली पुलिस ने जब जाँच को आगे बढ़ाया तो सच्चाई सामने आई। पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी मूर्ति बाई रजवाड़े ने चौंकाने वाला खुलासा किया।
Surajpur News: मूर्ति बाई ने पुलिस को बताया कि उसका पति अक्सर उसके चरित्र पर शक करता था और बात-बात पर ताने देता था। यह विवाद एक बार पंचायत तक भी पहुँचा था। इसी मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उसने पति को मारने की साज़िश रची। 5 अगस्त की रात जब सुपारी लाल गहरी नींद में सो रहे थे, तब मूर्ति बाई ने खाट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और बाहर जाकर शोर मचाने लगी, ताकि किसी को उस पर शक न हो। लेकिन पुलिस की बारीक छानबीन और गवाहों के बयानों ने आख़िरकार सच सामने ला दिया। मूर्ति बाई के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे हत्या के आरोप में गिरफ़्तार किया और न्यायालय में पेश कर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया है।
यह भी पढ़ें
- बुर्का पहनी लड़की के साथ घूम रहा था युवक, बदमाशों ने बीच सड़क में घेरा, पूछा नाम और फिर कर दिया ये हाल, वीडियो वायरल
- बीच बाजार में फैजान का अश्लील कांड! बेटी के सामने मां से गंदी हरकतें करता पकड़ा गया, व्यापारियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
- पुलिस आरक्षक ने छुपाया पहला विवाह, फिर किया बलात्कार और जबरन शादी, युवती ने कलेक्टर को लिखी चौंकाने वाली चिट्ठी

Facebook



