Indore Viral Video: बीच बाजार में फैजान का अश्लील कांड! बेटी के सामने मां से गंदी हरकतें करता पकड़ा गया, व्यापारियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Indore Viral Video: बीच बाजार में फैजान का अश्लील कांड! बेटी के सामने मां से गंदी हरकतें करता पकड़ा गया, व्यापारियों ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 29, 2025 / 05:56 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 12:21 PM IST

Indore Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बेटी के सामने मां से अश्लील हरकत
  • बाज़ार में अश्लील हरकत करता रहा फैजान,
  • वीडियो बना कर व्यापारियों ने पकड़ा

इंदौर: Indore Viral Video:  इंदौर के सराफा चौपाटी पर एक बार फिर अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। फैजान नामक एक युवक द्वारा चौपाटी में महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की जा रही थीं जिस पर व्यापारियों की नज़र पड़ी और उन्होंने आरोपी की हरकत का वीडियो बना लिया। व्यापारियों ने अश्लील हरकत करते युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद सराफा चौपाटी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सराफा चौपाटी पर अपनी बेटी के साथ आई एक महिला के साथ युवक ने अश्लील हरकत की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैजान नामक युवक काफी देर तक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करता रहा। यही नहीं वह अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह की हरकतें कर रहा था। इसी दौरान चौपाटी के एक व्यापारी ने उसकी हरकत का वीडियो बना लिया और अन्य व्यापारियों की मदद से उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी को सराफा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फैजान को गिरफ्तार कर लिया है।

Indore Viral Video:  आरोपी का वीडियो सामने आने के बाद सराफा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी बाज़ार में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। इसे लेकर इंदौर के महापौर ने कहा है कि सराफा बाज़ार को लेकर एक समिति बनाई गई है जो वहाँ से कई दुकानों को हटाने पर विचार करेगी। इससे बाज़ार में आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी और इस तरह की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

यह भी पढ़ें

"सराफा चौपाटी" में फैजान द्वारा की गई हरकत क्या थी?

सराफा चौपाटी में फैजान नामक युवक ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार और अश्लील हरकतें कीं, जिसकी पुष्टि वीडियो फुटेज से हुई।

"सराफा चौपाटी घटना" में पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

व्यापारियों द्वारा पकड़े जाने के बाद, सराफा थाना पुलिस ने फैजान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

क्या "सराफा चौपाटी" में पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं?

हां, इससे पहले भी सराफा क्षेत्र में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिससे सुरक्षा को लेकर स्थायी चिंता बनी हुई है।

"सराफा चौपाटी की सुरक्षा" के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं?

महापौर ने जानकारी दी है कि सराफा क्षेत्र में एक विशेष समिति बनाई गई है, जो दुकानों की पुनर्संरचना और सुरक्षा उपायों पर काम करेगी।

"सराफा चौपाटी" पर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कैसे की जा सकती है?

स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी, साथ ही स्थायी पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की जा सकती है।