Reported By: Anshul Mukati
,Indore Viral Video/Image Source: IBC24
इंदौर: Indore Viral Video: इंदौर के सराफा चौपाटी पर एक बार फिर अश्लील हरकत का मामला सामने आया है। फैजान नामक एक युवक द्वारा चौपाटी में महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें की जा रही थीं जिस पर व्यापारियों की नज़र पड़ी और उन्होंने आरोपी की हरकत का वीडियो बना लिया। व्यापारियों ने अश्लील हरकत करते युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद सराफा चौपाटी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सराफा चौपाटी पर अपनी बेटी के साथ आई एक महिला के साथ युवक ने अश्लील हरकत की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार फैजान नामक युवक काफी देर तक महिला के साथ अभद्र व्यवहार करता रहा। यही नहीं वह अन्य महिलाओं के साथ भी इसी तरह की हरकतें कर रहा था। इसी दौरान चौपाटी के एक व्यापारी ने उसकी हरकत का वीडियो बना लिया और अन्य व्यापारियों की मदद से उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने आरोपी को सराफा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फैजान को गिरफ्तार कर लिया है।
Indore Viral Video: आरोपी का वीडियो सामने आने के बाद सराफा में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी बाज़ार में महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएँ सामने आ चुकी हैं। इसे लेकर इंदौर के महापौर ने कहा है कि सराफा बाज़ार को लेकर एक समिति बनाई गई है जो वहाँ से कई दुकानों को हटाने पर विचार करेगी। इससे बाज़ार में आने-जाने की सुविधा बढ़ेगी और इस तरह की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।