Surajpur Obscene Dance Video: अश्लील डांस के पीछे नेताओं का हाथ, छत्तीसगढ़ के सरकारी रेस्ट में अर्धनग्न बार डांसरों बुलाकर नचवाया, चौकीदार के खुलासे से मचा हड़कंप

Surajpur Obscene Dance Video: अश्लील डांस के पीछे नेताओं का हाथ, छत्तीसगढ़ के सरकारी रेस्ट में अर्धनग्न बार डांसरों बुलाकर नचवाया, चौकीदार के खुलासे से मचा हड़कंप

  • Reported By: Nitesh Gupta

    ,
  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 03:53 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 03:54 PM IST

Surajpur Obscene Dance Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरकारी रेस्ट हाउस बना ‘डांस फ्लोर’
  • वन विभाग की संपत्ति में अश्लीलता का VIDEO
  • चौकीदार का बड़ा खुलासा

सूरजपुर: Surajpur Obscene Dance Video:  सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग के एक सरकारी रेस्ट हाउस के भीतर कुछ लोग कथित तौर पर अश्लील डांस और अन्य आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो सूरजपुर के पर्यटक स्थल कुमाली घाट स्थित वन विभाग के रेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद विभाग और स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

पर्यटन स्थल पर शर्मनाक हरकत! (Surajpur Forest Rest House Viral Video)

Surajpur Obscene Dance Video:  वीडियो के वायरल होते ही वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्ट हाउस का मुआयना किया। मीडिया से बात करते हुए वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह वीडियो काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौके के मुआयने से ऐसा नहीं लगता कि पिछले 4 से 6 महीनों में यहां कोई कार्यक्रम आयोजित हुआ हो। ग्रामीणों के अनुसार यह वीडियो लगभग दो साल पुराना हो सकता है।

वन विभाग रेस्ट हाउस में अश्लील डांस (Chhattisgarh Viral Video News)

Surajpur Obscene Dance Video:  अधिकारी ने स्पष्ट किया कि भले ही वीडियो पुराना हो, लेकिन सरकारी भवन का इस तरह से दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वीडियो में शामिल अन्य लोगों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी FIR दर्ज की जाएगी।

Surajpur Obscene Dance Video:  इस मामले पर स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि कुमाली घाट एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जहां बड़ी संख्या में परिवार पिकनिक मनाने आते हैं। ऐसे में रेस्ट हाउस के भीतर इस तरह की गतिविधियां बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने मांग की कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। वहीं रेस्ट हाउस के चौकीदार ने स्वीकार किया है कि तत्कालीन रेंजर आर.सी. प्रजापति के कहने पर नेताओं को रेस्ट हाउस दिया गया था।

यह भी पढ़ें

"Surajpur Forest Rest House Viral Video" में क्या दिखाया गया है?

उत्तर: वायरल वीडियो में सूरजपुर के कुमाली घाट स्थित वन विभाग के सरकारी रेस्ट हाउस के अंदर कुछ लोग कथित तौर पर अश्लील डांस और आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल नजर आ रहे हैं।

"Surajpur Forest Rest House Viral Video" कितना पुराना बताया जा रहा है?

उत्तर: वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में वीडियो पुराना प्रतीत हो रहा है। ग्रामीणों का दावा है कि यह वीडियो करीब दो साल पुराना हो सकता है।

"Surajpur Forest Rest House Viral Video" पर प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

उत्तर: वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषी कर्मचारियों, अधिकारियों व वीडियो में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ FIR और अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही है।