Ambikapur Latest Murder Case: शादी से 10 दिन पहले अचानक गायब हुआ दूल्हा.. पुलिस ने की खोजबीन.. होने वाली दुल्हन के सामने गड्डे से निकाली गई लाश

पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। लड़की का यह भी दावा है कि वह गगन से प्रेम करती थी, जबकि घरवालों ने उसका ब्याह अमृत से तय कर दिया था।

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 02:20 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 02:56 PM IST

Ambikapur Latest Murder Case Solved || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर अमृत लकड़ा की टांगी से निर्मम हत्या की।
  • हत्या के बाद शव को गड्ढे में दफनाकर दोनों वापस लौट गए।
  • परिजनों की शिकायत और कॉल डिटेल्स से पुलिस ने साजिश का खुलासा किया।

Ambikapur Latest Murder Case Solved: अंबिकापुर: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हाल ही में सामने आए दिल दहला देने वाले सौरभ हत्याकांड के बाद अब छत्तीसगढ़ में अंबिकापुर जिले के सीतापुर से भी ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने मंगेतर की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि लाश को गड्ढे में दफ़न कर दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also: Kedarnath Mandir Image and Videos: जयघोष के साथ खुल गये बाबा केदारनाथ धाम के पट.. रंगबिरंगे फूलों से नहाया मंदिर, देखें ये तस्वीर और वीडियो

प्रेमी के साथ रची थी साजिश

पुलिस के अनुसार, बलौली के ग्राम घोघरा की रहने वाली आरोपी महिला ने सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम जजगा उपरपारा निवासी अपने मंगेतर अमृत लकड़ा को मिलने के बहाने बुलाया था। जब मंगेतर मिलने पहुंचा, तो पहले से मौजूद प्रेमी गगन टोप्पो के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। प्रेमी गगन ने अमृत पर टांगी से वार किया और फिर उसकी लाश को गड्ढे में दफ़न कर दिया। हत्या और लाश को ठिकाने लगाने के बाद दोनों वापस लौट गए। दोनों की शादी इसी महीने के 6 मई को तय थी।

Read More: PM Modi Visit News Today: PM मोदी का केरल और आंध्रप्रदेश दौरा आज, अमरावती को 58 हजार करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात

परिजनों की शिकायत से खुला राज़

Ambikapur Latest Murder Case Solved: इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा उस समय हुआ जब मृतक के परिजनों ने उसके लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई। उन्होंने बताया था कि, अमृत लकड़ा बरात जाने के नाम पर 26 अप्रैल को घर से निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। जांच के दौरान पुलिस को संदिग्ध परिस्थितियों और कॉल रिकॉर्ड्स के आधार पर आरोपी महिला और उसके प्रेमी पर शक हुआ। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात कबूल कर ली। लड़की का यह भी दावा है कि वह गगन से प्रेम करती थी, जबकि घरवालों ने उसका ब्याह अमृत से तय कर दिया था।

प्रश्न 1: अमृत लकड़ा की हत्या किसने और क्यों की?

उत्तर: अमृत लकड़ा की हत्या उसकी मंगेतर ने अपने प्रेमी गगन टोप्पो के साथ मिलकर इसलिए की क्योंकि वह प्रेमी से विवाह करना चाहती थी, लेकिन परिवार ने उसकी शादी अमृत से तय कर दी थी।

प्रश्न 2: हत्या कैसे और कब की गई थी?

उत्तर: 26 अप्रैल को अमृत को मिलने के बहाने बुलाया गया। वहां प्रेमी गगन ने उस पर टांगी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और शव को गड्ढे में दफना दिया।

प्रश्न 3: पुलिस को हत्या की जानकारी कैसे मिली?

प्रश्न 3: पुलिस को हत्या की जानकारी कैसे मिली?