Reported By: Abhishek Soni
,Ambikapur News
सरगुजा।Ambikapur News: सरगुजा में नौनिहालों के जान से किस कदर खिलवाड़ किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेलखरीखा के आंगनबाड़ी केंद्र में छत का प्लास्टर गिरने से 2 महिलाओं समेत 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है। हादसे के बाद सेक्टर ऑफिसर का कहना है कि भवन के मरम्मत की जानकारी बड़े अफसरों को दी गई थी मगर इस ओर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
दरअसल बुधवार को करीब 10 बजे जब आगनबाड़ी केंद्र में लाभान्वित होने वाली महिलाएं बच्चों के साथ पहुँची हुई थी तभी आगनबाड़ी भवन बेलखरीखा में हादसा हो गया। यहां के छत का प्लास्टर गिरने से दो महिलाएं व 2 बच्चे घायल हो गए। राहत की बात ये रही कि हादसे के दौरान बच्चे यहां मौजूद नहीं थे वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
Ambikapur News: इधर सेक्टर ऑफिसर का कहना है कि भवन के मरम्मत की जानकारी दी गई थी मगर इस ओर कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं मामले में आईबीसी 24 ने ही खुलासा किया था जिले के ज्यादातर आंगनबाड़ियों की स्थिति जर्जर है या केंद्र किराए के भवनों में संचालित हो रहे हैं। ऐसे में आगे ऐसे हादसे न हो इसे लेकर सबक लेते हुए कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके।