Food department came into action after crores of ration scam

Surguja news: हरकत में आया खाद्य विभाग, करोड़ो का राशन डकारने वालो पर होगी कार्रवाई, संबंधितों को नोटिस जारी

हरकत में आया खाद्य विभाग, करोड़ो का राशन डकारने वालो पर होगी कार्रवाई, संबंधितों को नोटिस जारी Food department came into action after crores of ration scam

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2023 / 02:03 PM IST, Published Date : April 1, 2023/2:01 pm IST

Food department came into action after crores of ration scam: सरगुजा। जिस पीडीएस सिस्टम को अलग पहचान मिली है, उसी पीडीएस सिस्टम में राशन दुकान संचालक बड़े फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे है। इसका खुलासा तब हुआ जब IBC2424 ने सरगुज़ा जिले के राशन दुकानों में राशन गडंबड़ी का मामला उजागर किया। इसके बाद खाद्य विभाग ने जिले के सभी 511 राशन दुकानों में भौतिक सत्यापन कराया और भौतिक सत्यापन के बाद जो खुलासा हुआ वो काफी चौकाने वाला है, क्योंकि खाद्य मंत्री के गृह जिले सरगुज़ा में करोड़ो का राशन गायब है।

Read more: जिले के 300 से ज्यादा राशन दुकानों से गायब हुआ करोड़ों का राशन, हितग्राहियों में मचा हड़कंप 

प्रशासनिक जांच की अगर बात करे तो यहां करीब 45 हजार क्विंटल चावल राशन दुकानों से गायब है। इसी तरह 2 हजार 555 क्विंटल चना, 4280 क्विंटल शक्कर और करीब 4500 क्विंटल नमक गायब मिला है। ऐसे में विपक्ष इसे बड़ा राशन घोटाला बता रहा है। विपक्ष का आरोप है कि इसमें बड़ा गिरोह काम कर रहा है, जिसने गरीबो का राशन डकार लिया है। ऐसे में विपक्ष ने मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। अकेले सरगुज़ा में जो राशन गायब है उसकी कीमत करीब 4 करोड़ से ज्यादा है। खाद्य विभाग भी मान रहा है कि जिले में भौतिक सत्यापन और ऑनलाइन इंट्री मात्रा में अंतर मिला है। ऐसे में इस मामले को सरगुज़ा कलेक्टर कुंदन कुमार ने गंभीरता से लेते हुए 5 दिन के भीतर गायब राशन शासन को जमा करने के निर्देश राशन दुकान संचालकों को दिए हैं।

Read more: सुर्खियों में आया छत्तीसगढ़ का नया लवर्स प्वाइंट, बोर्ड लगाकर लिखा कुछ ऐसा कि.. उड़ गए हर किसी के होश 

Food department came into action after crores of ration scam: राशन जमा नहीं करने वालो के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए है, जिसके बाद खाद्य विभाग हरकत में आया है और संबंधितों को नोटिस जारी किया गया है। बहरहाल IBC24 ने पहले ही जिले में राशन घोटाले की ख़बर को उजागर किया था, जिस पर प्रशासन की जांच के बाद मुहर भी लग गई है, मगर सवाल ये की जब खाद्य मंत्री के गृह जिले में इस तरह का फर्जीवाड़े को अंजाम दिया गया है तो प्रदेश के बाकी जिलों में भी ऐसी गडंबड़ी की आशंका से इंकार नही कियाजा सकता। ऐसे में देखना होगा खयब फर्जीवाड़ा उजागर होने के बाद दोषियों पर कोई कार्रवाई होती है या फिर ये मामला भी फाइलों में दफन हो जाता है। IBC24 से अभिषेक सोनी की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें