Surguja news: एक आदेश और रुक गई शहर के जमीनों की रजिस्ट्री.. जानिए वजह

एक आदेश और रुक गई शहर के जमीनों की रजिस्ट्री.. जानिए वजह One order and the registry of city lands stopped

Surguja news: एक आदेश और रुक गई शहर के जमीनों की रजिस्ट्री.. जानिए वजह

Registry of lands of Ambikapur city stopped due to corporation's order

Modified Date: March 22, 2023 / 05:20 pm IST
Published Date: March 22, 2023 5:18 pm IST

सरगुजा। मार्च महीना अपने अंतिम पड़ाव पर है मार्च क्लोजिंग से पहले रजिस्ट्री दफ्तरों में भारी भीड़ जमा हो रही है, ताकि राजस्व लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। यही कारण है कि सरगुज़ा जिले के रजिस्ट्री कार्यालय को अवकाश के दिन भी खोलने के आदेश जारी किए गए है, मगर अम्बिकापुर नगर निगम के एक आदेश ने शहरी क्षेत्र के जमीनों की रजिस्ट्री पर ब्रेक लगा दिया है।

Read more:  पुलिस सुस्त चोर चुस्त… एक झटके में तोड़ा बुलेट का लॉक, CCTV में कैद हुई चोरी की धांसू टेक्निक

दरअसल, नगर निगम आयुक्त ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें शहरी क्षेत्र के जमीन की रजिस्ट्री के पहले निगम से एनओसी प्राप्त करना होगा तभी जमीन की रजिस्ट्री हो सकेगी। निगम की दलील है कि अब तक टैक्स जमा किए बिना ही जमीनों की रजिस्ट्री हो जाती थी, जिससे पुराने जमीन मालिक जहां टैक्स जमा नही करते थे। नए जमीन मालिक जमीन का पुराना टैक्स पटाने से कन्नी काटते थे, जिससे निगम को राजस्व की क्षति हो रही थी। ऐसे में नगर निगम ने जमीन के सभी टैक्स जमा करने पर एनओसी जारी करने का निर्देश जारी किया है, ताकि जमीन की रजिस्ट्री से पहले सभी तरह के टैक्स जमा हो सके। निगम के आदेश के पीछे मंसा यही है, कि निगम में टैक्स जमा हो सके ताकि निगम को राजस्व की हानि न हो सके।

Read more: ’28 मार्च तक मांगे नहीं हुई पूरी तो कंपनी के खिलाफ करेंगे आर्थिक नाकेबंदी…’, सैकड़ों किसानों ने दी खुली चेतावनी

निगम के आदेश के बाद रजिस्ट्री कार्यालय नियम का पालन तो कर रहा है। मगर रजिस्ट्री कार्यालय में शहरी जमीन के खरीद बिक्री पर ब्रेक सा लग गया है। इसका बड़ा कारण यह है कि ज्यादातर जमीनों में टैक्स बकाया है। ऐसे में रजिस्ट्रार भी मान रहे है कि इसका असर रजिस्ट्री पर पड़ रहा है ऐसे में लक्ष्य की पूर्ति हो पाएगी इस पर भी संदेह पैदा हो गया है। बहरहाल निगम ने जो आदेश जारी किया है उससे निगम को टैक्स की आपूर्ति तो हो जाएगी मगर इसका सीधा असर रजिस्ट्री पर पड़ रहा है। ऐसे में देखना होगा कि जो लोग जमीनों की खरीद बिक्री करना चाह रहे है वो टैक्स जमा करने में दिलचस्पी दिखाते है या नही औऱ रजिस्ट्री विभाग इस आदेश के बाद अपने लक्ष्य की पूर्ति कर पाता है या नहीं।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में