Surguja News: कांग्रेस नेता की हुडदंगी का वीडियो वायरल, बीच सड़क पर जाम लगाकर किया ऐसा काम, पुलिस से भी की मारपीट, देखें Video.

कांग्रेस नेता की हुडदंगी का वीडियो वायरल, बीच सड़क पर जाम लगाकर किया ऐसा काम, पुलिस से भी की मारपीट Video of Congress leader creating ruckus goes viral

  •  
  • Publish Date - March 10, 2023 / 06:47 PM IST,
    Updated On - March 10, 2023 / 06:48 PM IST

This browser does not support the video element.

Video of Congress leader creating ruckus goes viral: सरगुज़ा। मेन रोड पर लगाया टेबल, नशे की हालत में रोड पर किया जाम, आने जाने वाले गाड़ियों को रोककर गाड़ियों पर किया नाच ये सब कुछ किसी और ने नही बल्कि जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सचिव ने। यही नहीं जब पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की तो पुलिस कर्मी से की मारपीट। दरअसल ये सब कुछ सरगुज़ा में हुआ है। जहां होली के दूसरे दिन जिला कांग्रेस के जिला सचिव सुभाजित मंडल और उसके साथियों ने अम्बिकापुर- बनारस मुख्य मार्ग पर बाकायदा सड़क जाम कर दिया और होली मनाने लगे। इतना ही नही सड़क पर चलने वाले गाड़ियों पर भी चढ़ कर डांस करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

जब लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ पुलिस ने जब इन्हें समझाइशदेने की कोशिश की तो हुडदंगी मचाने वाले लोगो ने पुलिस की ही पिटाई कर दी। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सुभाजित मंडल और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही आरोपियो के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

Video of Congress leader creating ruckus goes viral: थाने के आधे किलोमीटर के भीतर हुडदंगी हुडदंग मचाते रहे और पुलिस की भी पिटाई कर दी जिससे समझा जा सकता है कि पुलिस का भी ख़ौफ़ इनपर नहीं रहा है। हालांकि पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियो की गिरफ्तारी जरूर की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें