छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति रिवाज के अनुसार ठेठ पारंपरिक अंदाज में मुख्यमंत्री निवास के प्रांगण को सजाया गया है
छत्तीसगढ़ की परम्परा और रीति रिवाज के अनुसार ठेठ पारंपरिक अंदाज में मुख्यमंत्री निवास के प्रांगण को सजाया गया है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर मुख्यमंत्री निवास की शोभा बढ़ाने पहुंची है प्रदेशभर की महिलाएं, उत्सव में महिला पत्रकारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है
आनी वाली पीढ़ी को इन लोक पर्वों से जोड़ने सीएम निवास से लेकर प्रदेशभर में आयोजन हो रहे हैं
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा, रागिनी नायक,राधिका खेड़ा मौजूद है, साथ ही महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा भी मौजूद है
CM निवास में कांग्रेस के कई नेता-मंत्री, महिला विधायकों समेत जाने माने कलाकार हैं मौजूद
सीएम ने कहा मुख्यमंत्री निवास को अपना मायका समझकर त्योहार मनाने आए तिजरहिन माता- बहनें
तीजा- पोरा पर्व के अवसर पर पिछले वर्षा की तरह इस वर्ष भी सुबह 10.00 बजे से मुख्यमंत्री निवास में भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर मुख्यमंत्री निवास की शोभा बढ़ाने पहुंची है प्रदेशभर की महिलाएं, उत्सव में महिला पत्रकारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है
सीएम भूपेश बघेल तिजरहिन माता- बहनों के साथ मना रहें तीजा-पोला त्योहार
इस अवसर पर बहनों द्वारा करूभात खाने की रस्म पूरी की जाएगी और छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जाएगा
पत्नी संग सीएम भूपेश बघेल ने की शिव नंदी की पूजा
पोला व तीज पर्व के लिए मुख्यमंत्री निवास में तीज मना रही माताओं एवं बहनों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं
WhatsApp Image 2022-08-27 at 12.01.57 PM
मुख्यमंत्री निवास को अपना मायका समझकर तिजरहिन माता- बहनें पहुंची हैं त्योहार मनाने
कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा, रागिनी नायक,राधिका खेड़ा मौजूद है, साथ ही महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा भी मौजूद है
WhatsApp Image 2022-08-27 at 12.02.27 PM
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील पर मुख्यमंत्री निवास की शोभा बढ़ाने पहुंची है प्रदेशभर की महिलाएं, उत्सव में महिला पत्रकारों को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है
आनी वाली पीढ़ी को इन लोक पर्वों से जोड़ने सीएम निवास से लेकर प्रदेशभर में आयोजन हो रहे हैं
WhatsApp Image 2022-08-27 at 12.28.32 PM (1)
WhatsApp Image 2022-08-27 at 12.28.31 PM
WhatsApp Image 2022-08-27 at 12.28.30 PM
CM निवास में कांग्रेस के कई नेता-मंत्री, महिला विधायकों समेत जाने माने कलाकार हैं मौजूद
सीएम ने कहा मुख्यमंत्री निवास को अपना मायका समझकर त्योहार मनाने आए तिजरहिन माता- बहनें
पत्नी संग सीएम भूपेश बघेल ने की शिव नंदी की पूजा
तीजा- पोरा पर्व के अवसर पर पिछले वर्षा की तरह इस वर्ष भी सुबह 10.00 बजे से मुख्यमंत्री निवास में भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है
सीएम भूपेश बघेल तिजरहिन माता- बहनों के साथ मना रहें तीजा-पोला त्योहार
मुख्यमंत्री निवास को अपना मायका समझकर तिजरहिन माता- बहनें पहुंची हैं त्योहार मनाने
WhatsApp Image 2022-08-27 at 12.02.22 PM
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास पर मनाया जा रहा तीजा-पोला त्योहार
इस अवसर पर बहनों द्वारा करूभात खाने की रस्म पूरी की जाएगी और छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेलों का आयोजन किया जाएगा