The demand for the culvert, which has been going on for the last 40 years

पिछले 40 सालों से कर रहे पुलिया की मांग आज होगी पूरी, अंतागढ़ विधायक रखेंगे आधार शिला

कोरेनार नदी में पुलिया की मांग आज पूरी होगी। अंतागढ़ विधायक आज पुलिया की आधार शिला रखेंगे।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : September 3, 2021/9:33 am IST

पखांजुर। कोरेनार नदी में पुलिया की मांग आज पूरी होगी। अंतागढ़ विधायक आज पुलिया की आधार शिला रखेंगे।

Read More News :  ससुर के छेड़छाड़ से परेशान पत्नी चली गई मायके, तो पति ने कर ली दूसरी शादी, ससुराल वालों से लिए 40 लाख दहेज

बता दें कि बीते 40 सालों से ग्रामीण पुलिया की मांग कर रहे थे। सरकार बदली गई और तमाम दावों के बीच पुलिया बनाने का फैसला किसी ने नहीं लिया।

Read More News : शास्त्रों का ज्ञान ले रहा है एक तोता, रोजाना अटेंड करता है संस्कृत की क्लास, कभी बंक नहीं करता क्लास

वहीं अब अंतागढ़ विधायक आज पुलिया निर्माण की आधार शिला रख ग्रामीणों की मांग को पूरी करेंगे। बता दें कि बरसात के मौसम में अक्सर गांव टापू में तब्दील हो जाता है। क्षेत्र के 50 से 60 गांव पानी में डूब जाते हैं। वहीं पुलिया नहीं होने से गांव के लोगों को शहर आने-जाने में भारी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अब पुलिया के निर्माण होने से ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Read More News :  चप्पल पहनकर भगवान शंकर और नंदी के बीच से गुजरी एक्ट्रेस, तस्वीर वायरल होते ही मचा बवाल