मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, डॉक्टरों के साथ की ऐसी हरकत
The girl did such an act with the doctors in the medical college जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवती ने जोरदार हंगामा किया।
The girl did such an act with the doctors in the medical college
The girl did such an act with the doctors: कोरबा। छत्तीसगढ़ जिला कोरबा में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक युवती ने जोरदार हंगामा किया। अपने हाई वोल्टेज ड्रामा से वहां ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों को खरीखोटी सुनाई|
Read more: 4 जनवरी को लॉन्च होगा Samsung का ये जबर्दस्त फोन, 5,000mAh बैटरी और कीमत है बेहद कम
यहां तक की सुरक्षाकर्मियों के मोइबल के साथ भी तोड़फोड़ की।
The girl did such an act with the doctors: बता दें कि ये मामला कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है। हंगामा मचाने वाली युवती इलाज के लिए कुछ युवकों के साथ पहुंची थी। फिर कुछ कारणों से अस्पताल में डॉक्टरों पर भड़क उठी।

Facebook



