बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, मरीज रह गए हैरान, जानें ऐसी भी क्या थी मजबूरी
Marriage in hospital बारात लेकर अस्पताल पहुंचा दूल्हा, हास्पिटल में ही की शादी, इस वजह से भर्ती हुई थी दुल्हन
Marriage in hospital
Marriage in hospital: जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर के निजी हॉस्पिटल में एक अनोखी शादी हुई है, जो लोगों के बीच में चर्चा का विषय बना गया है। दुल्हन की तबियत खराब थी और दूल्हा हॉस्पिटल में ही बारात लेकर पहुंच गया। यहां यह अनोखी शादी को देखने को मिली है, जिसकी खासी चर्चा है। इस शादी को लेकर परिवार के लोगों के साथ ही हॉस्पिटल स्टाफ में भी उत्साह दिखा।
Marriage in hospital: 20 अप्रैल को मुहर्त में जांजगीर-चाम्पा के बैजलपुर की रहने वाली रश्मि महंत की शादी सक्ती जिले के परसाडीह गांव के रहने वाले राज उर्फ बंटी दास से तय हुई थी और 20 अप्रैल को शादी होने वाली थी। इसी बीच दुल्हन की तबियत बिगड़ गई, इसके बाद उसे जांजगीर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Marriage in hospital: यहां डॉक्टर ने दुल्हन की आंत में छेद होने की बात सामने आई। इसके बाद दुल्हल राज दास, तय मुहूर्त में फिल्मी स्टाइल में बारात लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, जहां हिन्दू रीति रिवाज से दोनों की शादी की गई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ शादी हुई जो अब चर्चा का विषय बना हुआ है।
ये भी पढ़ें- इस राज्य की सरकार ने दिया ईद का बड़ा तोहफा, DA-DR को लेकर बड़ा अपडेट, जानें किसे मिलेगा फायदा
ये भी पढ़ें- आने वाले 7 महीनों में बढ़ने जा रही परेशानियां, इन 5 राशियों पर पड़ेगा असर

Facebook



