Wadrafnagar Hostel Video Viral: छात्रावास की अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही, राशन दुकान में छात्राओं से करवाई हमाली, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

Wadrafnagar Hostel Video Viral: छात्रावास की अधीक्षिका की बड़ी लापरवाही, राशन दुकान में छात्राओं से करवाई हमाली, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग

  •  
  • Publish Date - November 5, 2025 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 5, 2025 / 06:29 PM IST

Wadrafnagar Hostel Video Viral

HIGHLIGHTS
  • वाड्रफनगर के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास में छात्राओं से करवाई गई हमाली
  • वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधीक्षिका पर कार्रवाई की मांग
  • प्रशासन ने जांच के आदेश जारी किए

वाड्रफनगर: Wadrafnagar Hostel Video Viral छत्तीसगढ़ के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास से एक लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां छात्रावास अधिक्षिका ने राशन दुकान में छात्राओं से हमाली का काम करवाया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Wadrafnagar Hostel Video Viral बोरियां ढोते हुए देखा गया

मिली जानकारी के अनुसार, मामला वाड्रफनगर के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का है। दरअसल, यहां छात्राओं को पढ़ाई करने की जगह राशन दुकान में चावल की बोरियां ढोते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि यहां छात्रावास की अधिक्षिका ने ​बच्चियों को काम करने के लिए बाहर भेजा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

Wadrafnagar News खुद छात्राओं को काम करने भेजी थी अधीक्षिका

वीडियो में देख सकते हैं कि छात्राएं भारी-भरकम चावल की बोरियां उठाकर ढुलाई करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है ​कि अधीक्षिका ने खुद छात्राओं को काम करने भेजी थी। वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

यह मामला कहां का है?

यह मामला छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का है।

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वीडियो में छात्राएं चावल की बोरियां उठाकर राशन दुकान में ढुलाई करती नजर आ रही हैं।

अधीक्षिका पर क्या आरोप हैं?

अधीक्षिका पर आरोप है कि उन्होंने छात्राओं को जानबूझकर काम करने के लिए भेजा।