Wadrafnagar Hostel Video Viral
वाड्रफनगर: Wadrafnagar Hostel Video Viral छत्तीसगढ़ के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास से एक लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां छात्रावास अधिक्षिका ने राशन दुकान में छात्राओं से हमाली का काम करवाया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला वाड्रफनगर के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का है। दरअसल, यहां छात्राओं को पढ़ाई करने की जगह राशन दुकान में चावल की बोरियां ढोते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि यहां छात्रावास की अधिक्षिका ने बच्चियों को काम करने के लिए बाहर भेजा। जिसका वीडियो भी सामने आया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि छात्राएं भारी-भरकम चावल की बोरियां उठाकर ढुलाई करती नजर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि अधीक्षिका ने खुद छात्राओं को काम करने भेजी थी। वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।