Chhattisgarh Assembly Budget Session: सदन में उठा भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कही ये बात

Chhattisgarh Assembly Budget Session: सदन में उठा भारतमाला प्रोजेक्ट का मुद्दा, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कही ये बात

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 11:28 AM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 12:26 PM IST

Chhattisgarh Assembly Budget Session | Photo credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू।
  • भारतमाला प्रोजेक्ट पर विवाद, विधायक अजय चंद्राकर ने असंतोष जताया।
  • विधानसभा अध्यक्ष ने अगले हफ्ते इस मुद्दे पर चर्चा करने की बात की।

रायपुर: Chhattisgarh Assembly Budget Session रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र का आज सातवां दिन है। आज सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। कार्यवाही शुरू होते ही सदन में भारतमाला प्रोजक्ट का मामला उठा।

Read More: Volodymyr Zelensky Tweet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अब लगेगा विराम! वोलोदिमीर जेलेंस्की हुए इस काम के लिए तैयार, ट्रंप के साथ नोकझोंक का जताया अफसोस 

Chhattisgarh Assembly Budget Session नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि उन्हें आज सुबह 10:30 बजे इस प्रोजेक्ट से जुड़ा जवाब दिया गया। इसके बाद बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने असंतोष जताते हुए कहा कि यह परंपरा उचित नहीं है, और उन्होंने सदन से उचित व्यवस्था की मांग की।

Read More: International Women’s Day 2025: शनिवार को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, क्या इस बार की थीम जानें यहां 

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रश्नकाल से पहले ही जवाब मिलना सही नहीं है। उन्होंने संसदीय कार्य मंत्री को निर्देश दिया कि प्रश्नों के जवाब पूरी गंभीरता से और समय पर दिए जाएं। इसके बाद रमन सिंह ने यह भी कहा कि अगले हफ्ते भारतमाला प्रोजेक्ट पर सदन में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत कब हुई?

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज, यानी 5 मार्च को शुरू हुआ है।

भारतमाला प्रोजेक्ट पर किसने आपत्ति जताई?

भारतमाला प्रोजेक्ट पर बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई और उचित व्यवस्था की मांग की।

विधानसभा अध्यक्ष ने क्या निर्देश दिए?

विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि प्रश्नकाल से पहले जवाब मिलना उचित नहीं है और संसदीय कार्य मंत्री को जवाब देने में पूरी गंभीरता बरतने का निर्देश दिया।