रायपुरः Chhattisgarh Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। पांचवें दिन प्रश्नकाल के दौरान सदन में कई अहम मुद्दे गूंजे। भाजपा विधायक पुन्नुलाल मोहिले और अजय चंद्राकर ने खाद वितरण सिस्टम को लेकर कृषि मंत्री रामविचार नेताम से सवाल पूछे। मोहिले ने खादों के निर्धारित रेट से ज्यादा बेचने वाले व्यापारिय़ों के खिलाफ शिकायत और कार्रवाई की जानकारी मांगी। मंत्री नेताम ने कहा कि अभी शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, अगर ऐसा है तो संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अजय चंद्राकर ने पूछा कि क्या खाद बीज का भंडारण मांग के अनुसार होता है? भंडारण को सिंगल लॉग और डबल लॉग में देने के क्या नियम है?
Chhattisgarh Assembly Budget Session मंत्री नेताम ने कहा कि आवश्यकता के आधार पर विभाग आंकलन करता है और भारत सरकार से मांग करता है। इसके बाद आंवटन होता है। अजय चंद्राकर ने खाद्य वितरण को लेकर नीति बनाने की मांग की। मंत्री नेताम ने कहा कि अभी 60 प्रतिशत आवंटन सहकारी समिति को होता है। 40 प्रतिशत खाद निजी क्षेत्र को दिया जाता है। उन्होंने छग में खाद वितरण सिस्टम का रिव्यू करने का आश्वासन दिया। कृषि मंत्री ने कहा कि हम इसका परीक्षण करा लेंगे। किसान हित में जो होगा, किया जाएगा।