School Timing Change: ‘हिंदू छात्रों को भी दी जाए सावन और नवरात्रि में राहत’, मुस्लिम बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव पर भड़के विश्व हिंदू परिषद, कही ये बड़ी बात

School Timing Change: 'हिंदू छात्रों को भी दी जाए सावन और नवरात्रि में राहत', मुस्लिम बच्चों के स्कूल के समय में बदलाव पर भड़के विश्व हिंदू परिषद, कही ये बड़ी बात

  •  
  • Publish Date - March 3, 2025 / 11:40 AM IST,
    Updated On - March 3, 2025 / 11:40 AM IST

School Timing Change

HIGHLIGHTS
  • वडोदरा में मुस्लिम बच्चों के लिए रमजान के दौरान स्कूल समय में बदलाव किया गया।
  • वीएचपी ने इसे भेदभावपूर्ण बताते हुए फैसले को वापस लेने की मांग की।
  • वीएचपी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) और तुष्टिकरण को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।

वडोदरा: School Timing Change दो मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत हो गई हैं। आज भारत में रमजान का दूसरा रोजा रखा जा रहा है।रमजान को ध्यान में रखते हुए गुजरात वडोदरा नगर निगम की सभी स्कूल में मुस्लिम धर्म के बच्चों के लिए समय में बदलाव किया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया है। गुजरात में विश्व हिंदू परिषद ने वडोदरा महानगर पालिका को अपना फैसला रद्द करने के लिए कहा है।

Read More: CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ बदले गए कई थानों के टीआई, जानें अब किसे-कहां मिली जिम्मेदारी

School Timing Change दरअसल, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) का कहना है कि वडोदरा प्राइमरी एजुकेशन कमिटी ने रमजान के दौरान मुस्लिम बच्चों के लिए स्कूलों में अलग टाइमिंग की घोषणा की है। इस फैसले के खिलाफ वीएचपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया और इस आदेश को वापस लेने की मांग की। वीएचपी का कहना है कि यह कदम हिंदू छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण हो सकता है और इससे समाज में नफरत बढ़ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह आदेश वापस नहीं लिया जाता है, तो हिंदू छात्रों को भी ऐसी ही राहत दी जाए, विशेष रूप से श्रावण और नवरात्रि के दौरान। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि वह इस मामले पर पुनः विचार करें और सभी छात्रों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करें।

Read More: Girlfriend Demands iPhone : प्रेम में फायदा! गर्लफ्रेंड करती थी महंगे गिफ्ट की डिमांड, Iphone मांगी तो युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम, भाभी ने खोल दिए सारे राज़

गुजरात वीएचपी के प्रवक्ता हितेंद्र राजपूत ने फेसबुक पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई की सरकार यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने की तैयारी कर रही है दूसरी तरफ वडोदरा एजुकेशन कमिटी ने एजुकेशन डिपार्टमेंट में धर्म आधारित तुष्टिकरण को बढ़ाने वाला सर्कुलर जारी किया है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि तुष्टिकरण का विरोध इसकी ताकत का केंद्र है।’

Read More: Holi Special Train List 2025: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

स्कूल टाइमिंग- 8AM से 12 PM

लंच ब्रेक- 9:30 AM से 10 AM

दोपहर की शिफ्ट में

स्कूल टाइमिंग- 12:30 से 4:30 PM

ब्रेक- 2:00 से 2:30 AM

वडोदरा में मुस्लिम बच्चों के लिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव क्यों किया गया?

वडोदरा में मुस्लिम बच्चों के लिए स्कूल टाइमिंग में बदलाव रमजान के पाक महीने के मद्देनजर किया गया है ताकि वे उपवास के दौरान आराम से स्कूल जा सकें।

वीएचपी का इस बदलाव पर क्या विरोध है?

वीएचपी का कहना है कि यह कदम हिंदू छात्रों के लिए भेदभावपूर्ण हो सकता है और इससे समाज में नफरत फैल सकती है।

क्या हिंदू छात्रों को भी ऐसी राहत दी जाएगी?

वीएचपी ने मांग की है कि अगर मुस्लिम बच्चों के लिए रमजान में राहत दी जा रही है, तो हिंदू छात्रों को भी श्रावण और नवरात्रि में समान राहत दी जाए।