Hidma Support: यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने किया हिड़मा का समर्थन, लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखकर किया पोस्ट
Lal Salaam Comrade Hidma: उन्होंने नक्सल संगठन के कुख्यात कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “लाल सलाम कामरेड हिड़मा” लिखकर उसे श्रद्धांजलि दी है।
preeti manjhi Hidma Support, image source: social media
- खूंखार नक्सली कमांडर के समर्थन में किया पोस्ट
- यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी ने किया पोस्ट
- लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखकर किया समर्थन
रायपुर: Lal Salaam Comrade Hidma, यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने नक्सल संगठन के कुख्यात कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “लाल सलाम कामरेड हिड़मा” लिखकर उसे श्रद्धांजलि दी है।
हिडमा पर कई बड़े नक्सली हमलों का आरोप
Lal Salaam Comrade Hidma, माड़वी हिडमा बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का टॉप कमांडर माना जाता था और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार वह झीरम घाटी हमले सहित 26 से अधिक बड़े नक्सली नरसंहारों का मास्टरमाइंड बताया जाता रहा है। झीरम घाटी हमले में कांग्रेस पार्टी के कई शीर्ष नेता शहीद हुए थे।
विपक्ष और सुरक्षा हलकों में बढ़ी नाराज़गी
प्रीति मांझी के इस पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। हिडमा जैसे कुख्यात नक्सली के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखे जाने को लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस विवादित पोस्ट के बाद प्रीति मांझी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- CG News: छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो ऐतिहासिक उपलब्धि, देश का सबसे पहला IPHL बना जिला अस्पताल पंडरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी बधाई
- Hardik Mahieka Engagement : हार्दिक पांड्या ने गर्लफ्रेंड से कर ली सगाई? वायरल तस्वीरों ने खोला राज
- Robert Vadra News: प्रियंका गांधी के पति के खिलाफ ED की सबसे बड़ी कार्रवाई! पहली बार आरोपी बनाए गए राबर्ट वाड्रा, इस मामले में नई चार्जशीट दाखिल
- Dewas News: अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोहिणी कलम की आत्महत्या केस में नया मोड़, निजी जिंदगी में दखल देते थे कोच समेत ये दो लोग, जांच में बड़ा खुलासा

Facebook



