Hidma Support: यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने किया हिड़मा का समर्थन, लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखकर किया पोस्ट

Lal Salaam Comrade Hidma: उन्होंने नक्सल संगठन के कुख्यात कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “लाल सलाम कामरेड हिड़मा” लिखकर उसे श्रद्धांजलि दी है।

Hidma Support: यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने किया हिड़मा का समर्थन, लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखकर किया पोस्ट

preeti manjhi Hidma Support, image source: social media

Modified Date: November 20, 2025 / 11:52 pm IST
Published Date: November 20, 2025 11:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • खूंखार नक्सली कमांडर के समर्थन में किया पोस्ट
  • यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी ने किया पोस्ट
  • लाल सलाम कामरेड हिड़मा लिखकर किया समर्थन

रायपुर: Lal Salaam Comrade Hidma, यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रीति मांझी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिर गई हैं। उन्होंने नक्सल संगठन के कुख्यात कमांडर माड़वी हिडमा के समर्थन में पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने “लाल सलाम कामरेड हिड़मा” लिखकर उसे श्रद्धांजलि दी है।

हिडमा पर कई बड़े नक्सली हमलों का आरोप

Lal Salaam Comrade Hidma, माड़वी हिडमा बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों का टॉप कमांडर माना जाता था और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार वह झीरम घाटी हमले सहित 26 से अधिक बड़े नक्सली नरसंहारों का मास्टरमाइंड बताया जाता रहा है। झीरम घाटी हमले में कांग्रेस पार्टी के कई शीर्ष नेता शहीद हुए थे।

विपक्ष और सुरक्षा हलकों में बढ़ी नाराज़गी

प्रीति मांझी के इस पोस्ट ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। हिडमा जैसे कुख्यात नक्सली के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट लिखे जाने को लेकर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं। सुरक्षा एजेंसियां भी मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इस विवादित पोस्ट के बाद प्रीति मांझी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com