Rover Ranger Jamboree Camp in CG
रायपुर: Rover Ranger Jamboree Camp in CG छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी का आयोजन 9 जनवरी से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद (छत्तीसगढ़) में किया जा रहा है। यह छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गौरव और सौभाग्य का विषय है कि इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी राज्य को पहली बार प्राप्त हुई है। इस जंबूरी में देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 12 हजार से 15 हजार रोवर-रेंजरों के छत्तीसगढ़ की पावन धरती पर आगमन की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रोवर-रेंजरों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।
Rover Ranger Jamboree Camp इस संबंध में सीएम साय ने भी अपने सोशल मीडिया पर पोस्टकर कहा कि ‘छत्तीसगढ़ में 9 से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है। पहली बार इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी का अवसर छत्तीसगढ़ को मिला है। देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले ऊर्जावान रोवर-रेंजर साथियों का छत्तीसगढ़ की पावनधरा पर हार्दिक स्वागत है।’
छत्तीसगढ़ में 9 से 13 जनवरी 2026 तक दुधली, जिला बालोद में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी की मेजबानी करना हमारे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है।
पहली बार इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी का अवसर छत्तीसगढ़ को मिला है।
देश के सभी क्षेत्रों से आने वाले ऊर्जावान…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 6, 2026