बूढ़ातालाब के पास अब नहीं होगा धरना प्रदर्शन, नवा रायपुर में शिफ्ट होगा धरना स्थल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

बूढ़ातालाब के पास अब नहीं होगा धरना प्रदर्शन, नवा रायपुर में शिफ्ट होगा धरना स्थलः The protest site of Rajdhani Raipur will be shifted to Nava Raipur

बूढ़ातालाब के पास अब नहीं होगा धरना प्रदर्शन, नवा रायपुर में शिफ्ट होगा धरना स्थल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: May 8, 2022 8:23 pm IST

रायपुरः protest site of Rajdhani Raipur  राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल में अब नहीं धरना प्रदर्शन नहीं होगा। जल्द ही धरना स्थल को नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल के सामने शिफ्ट किया जाएगा। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है।

Read more :  मेरे बेटे से डरते हैं सीएम केजरीवाल, डराने के लिए किया पंजाब पुलिस का इस्तेमाल, तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता ने किया दावा

protest site of Rajdhani Raipur  बूढ़ातालाब धरनास्थल शहर के बीचोबीच होने के कारण आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है। रोज रोज कोई न कोई संगठन धरना प्रदर्शन करने पहुंच जाते हैं। इससे बूढ़ातालाब के चारों ओर का ट्रैफिक प्रभावित होता है। पुरानी बस्ती से लेकर टिकरापारा और सदरबाजार तक जाम लग जाता है। यही वजह है कि इस स्थल को अब नवा रायपुर में शिफ्ट किया जा रहा है।

 ⁠

Read more :  रात को भूलकर भी ना करें ये गलती, वरना हो सकते है कंगाल… 

अब प्रदर्शनकारियों को अपनी मांगों को लेकर नवा रायपुर में धरना प्रदर्शन करना होगा। नवा रायपुर में स्थित राज्योत्सव स्थल के सामने काफी बड़ी जगह खाली पड़ी है। आबादी कम होने की वजह यहां ट्रैफिक का दबाव भी कम रहता है। वहीं जिला प्रशासन भी शिफ्टिंग को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। नए धरना स्थल पर शेड, बिजली-पानी का प्रबंध किया जा रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।