प्रदेश में जल्द शुरू होगी इस पॉपुलर वेब सीरीज की शूटिंग, शहर का मुआयना करने निकली टीम
The shooting of this popular web series will start soon in the state, the team went out to inspect the city
web series will start soon in the state; भिलाई : ओटीटी प्लेटफार्म की फेमस वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए शो की टीम लगातार लोकेशन का सर्वे करती नजर आ रही है। हाल ही में इस शो का सेकंड सीजन आया था। जिसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के महोदिया गांव में की गई थी। बता दें कि, यह गांव जिला सीहोर से 10 किलोमीटर की दूरी पर है। पंचायत के सीजन 1 और 2 को लोगों का भरपूर प्यार मिला। जिसके चलते अब इस शो का तीसरा सीजन बनाने की तैयारी की जा रही है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े; Jitiya Vrat 2022: बहुत कठिन है 36 घंटे का ये व्रत, भूल से भी न करें गलतियां, वरना हो सकते हैं परेशान
वेब सीरीज पंचायत की टीम पहुंची छत्तीसगढ़
web series will start soon in the state; हाल ही में इस वेब सीरीज पंचायत की टीम ने छत्तीसगढ़ के भिलाई के पाटन गांव का दौरा किया है। इस दौरान शो की टीम ने पंचायतों के कामकाज को देखा,साथ ही केसरा गांव के गौठान का भी निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही पाटन में हमर लैब, सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी किया निरीक्षण गया।
यह भी पढ़े: Gyanvapi-Sringar Gauri Case : ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में आज फैसला | वाराणसी में धारा-144 लागू
अक्षय कुमार की फिल्म की शूटिंग होगी छत्तीसगढ़ में
web series will start soon in the state: इसके अलावा जल्द ही छत्तीसगढ़ में फेमस बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है। जिसके लिए प्रोडक्शन हाउस की टीम लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रही है। ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि, किसी बड़ी बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ में होगी। वही उम्मीद की जा रही है, इस फिल्म की शूटिंग की वजह से प्रदेश में लोगों का मूवी बनाने में रूचि बढ़े।

Facebook



