CG News: सहायक शिक्षकों की हड़ताल खत्म, प्रमुख सचिव के सा​थ मीटिंग के बाद बनी बात

CG News:प्रमुख सचिव ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन देते हुए उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 08:17 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 08:18 PM IST

Students strike in Neemuch

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षकों की 12 दिनों से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल आज खत्म हो गई है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक के बाद संघ ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के साथ पदाधिकारियों की बैठक चली और वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मांगों पर चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन देते हुए उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने का आश्वासन दिया है। जिसके बाद संघ के पदाधिकारियों ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान कर दिया।

read more:  नाग पंचमी के अवसर पर यहां होता है खास आयोजन, अपनी ताकत का परिचय देते हैं युवा पहलवान

बता दें कि ये सहायक शिक्षक 3 सूत्री मांगों को लेकर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन हडताल कर रहे थे, सबसे प्रमुख मांग वेतन विसंगति दूर करने की है। प्राइमरी स्कूल के सहायक शिक्षक और मीडिल स्कूल के शिक्षक के वेतन में 12 से 15 हजार रुपये का अंतर है, जबकि मीडिल और हाईस्कूल के टीचर के वेतन में सिर्फ 2 से 3 हजार का ही अंतर है। सहायक शिक्षक इसे दूर करने की मांग कर रहे हैं, इसके अलावा, नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति का लाभ देने और 20 साल की सेवा पूरी करने वालों को पुराने पेंशन का लाभ देने की भी मांग कर रहे हैं। आज दोपहर में इन सहायक शिक्षकों ने मंत्रालय घेराव करने भी निकले थे।

read more:  इक्विटी शेयर में एफपीआई निवेश जून तिमाही में 20 प्रतिशत बढ़कर 626 अरब डॉलर पर

छग सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के साथ संघ के पदाधिकारियों की बैठक के बाद संघ ने हड़ताल खत्म करने का ऐलान किया है। प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला के साथ पदाधिकारियों की बैठक चली और वेतन विसंगति दूर करने समेत अन्य मांगों पर चर्चा हुई। प्रमुख सचिव ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन देते हुए उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से कराने का आश्वासन दिया है।