अटक सकता है धमतरी तक का बड़ी रेल लाइन निर्माण का काम, मुआवजे को लेकर किसानों ने दी चेतावनी

मुआवजा को लेकर रायपुर जिले में अलग मापदंड और धमतरी में अलग होने से किसानो में आक्रोश है। वहीं अब मुआवजा को लेकर किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। 

अटक सकता है धमतरी तक का बड़ी रेल लाइन निर्माण का काम, मुआवजे को लेकर किसानों ने दी चेतावनी

farmers warned about compensation

Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: September 28, 2022 1:05 pm IST

farmers warned about compensation: धमतरी। धमतरी में किसानों के बीच मुआवजे को लेकर काफी गुस्सा है। धमतरी से केन्द्री तक बडी रेल लाईन के लिए रेलवे विभाग ने किसानों की जमीन को अधिग्रहण किया है और काम भी शुरू हो गया है….लेकिन मुआवजा को लेकर रायपुर जिले में अलग मापदंड और धमतरी में अलग होने से किसानो में आक्रोश है। वहीं अब मुआवजा को लेकर किसान आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।

read more:  School Holidays in October 2022 : दशहरे पर 5 दिन और दीपावली पर 6 दिन की छुट्टी | स्कूल विभाग का आदेश

दरअसल, बडी रेल लाईन धमतरी जिले के 22 गांवो से होकर गुजरेगी….जिसके लिए करीब पांच सौ किसानों का जमीन अधिग्रहण किया गया है…..किसानों का कहना है कि शासन प्रशासन ने बिना सूचना दिए उनके जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण किया है….इसके साथ ही रायपुर जिले में और धमतरी जिले में किसानों को दिए गए मुआवजा में जमीन आसमान का अंतर है। किसानों का कहना है कि मुआवजा देने के लिए प्रशासन द्वारा दोहरा मापदंड अपनाया गया है….जिससे किसानों में भारी नारजगी है….ऐसे में किसान अब अपने हक के लिए आंदोलन की बात कह रहे है।

 ⁠

read more: World Famous Bastar Dussehra : जानिए क्यों है बस्तर दशहरा में रथ परिक्रमा का विशेष महत्त्व?

मुआवजे को लेकर किसानो में किस तरह का आक्रोश है, इस बात को लेकर किसान यूनियन के प्रदेश संयोजक लीलाराम साहू ने बताया कि बड़ी रेल लाईन के लिए काम शुरू हो गया है लेकिन किसानों को जो मुआवजा का मापदंड तय किया गया है वो दोनों जिलों में अलग अलग है और इसमें काफी अंतर है जिससे किसान नाराज हैं, उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो रेल लाइन निर्माण कार्य में बाधा भी आ सकती है। ऐसे में अगर किसान आंदोलन में उतर आते हैं तो बडी रेल लाईन निर्माण कार्य प्रभावित हो सकता है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com