CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर हंगामा, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, गर्भगृह में पहुंचकर की नारेबाजी, हुए निलंबित

CG Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा में जमकर हंगामा, इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने लाया स्थगन प्रस्ताव, गर्भगृह में पहुंचकर की नारेबाजी, हुए निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 11, 2025 / 01:02 PM IST,
    Updated On - March 11, 2025 / 01:27 PM IST

Today News and LIVE Update 15 March 2025। Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • विपक्ष ने 40 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी पर स्थगन प्रस्ताव लाया।
  • कांग्रेस ने सरकार पर 8000 करोड़ के घाटे का आरोप लगाया।
  • नारेबाजी के चलते विपक्ष के 34 सदस्य निलंबित, कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित।

रायपुर: CG Assembly Budget Session छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है। 11वें दिन अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई। विपक्ष ने सरकार के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाया। जिसमें सरकार द्वार 40 लाख मीट्रिक टन धान के ​नीलाम करने की तैयारी पर सवाल उठाए। विपक्ष का कहना था कि इससे सरकार को 8 हजार करोड़ का घाटा होगा।

Read More: Woman Raped In Arang: कलयुग का ‘लंकेश’… हाथ-पैर बांधकर महिला से की दरिंदगी, अश्लील वीडियो बनाकर लूट लिया लाखों रुपया

CG Assembly Budget Session कांग्रेस उमेश पटेल ने कहा, “जब पंजाब में आप की सरकार है, तो वहां नीलामी की नौबत नहीं आई, लेकिन छत्तीसगढ़ में डबल इंजन सरकार होने के बावजूद यह स्थिति क्यों आई?” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को केंद्रीय पूल में चावल जमा कराने का प्रयास करना चाहिए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “सरकार ने खुद स्वीकार किया है कि 47 लाख मीट्रिक टन धान का निराकरण नहीं कर पाएगी। यह सच है और इसे मानना चाहिए।”

Read More: ‘रेप करने वालों को नपुंसक बनाकर छोड़ दो’, यहां के राज्यपाल ने खुले मंच से की मांग, कहा- जैसे कुत्तों की होती है…

विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया और उनके निर्देश पर मंत्री ने जवाब दिया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने इसे अस्वीकार कर दिया। इससे नाराज विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी और सभी सदस्य गर्भगृह की ओर बढ़ गए। गर्भगृह में पहुंचने के ​बाद सभी 34 सदस्य स्वत: निलंबित हो गए जिसके बाद सभी सदन से बाहर हो गए। हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने निलंबन को बहाल कर दिया और कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी। जिसके बाद दोबारा सदन की कार्रवाही शुरू हुई।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव किस मुद्दे पर लाया गया?

विपक्ष ने 40 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसमें सरकार को 8000 करोड़ के घाटे का खतरा बताया गया।

कांग्रेस के नेताओं ने क्या आरोप लगाए?

कांग्रेस के नेताओं ने आरोप लगाया कि डबल इंजन सरकार होते हुए भी छत्तीसगढ़ में धान की नीलामी की नौबत आई है, जबकि पंजाब में ऐसी स्थिति नहीं है।

विधानसभा में क्या हुआ जब विपक्ष ने नारेबाजी शुरू की?

विपक्ष ने नारेबाजी शुरू की और सभी 34 सदस्य गर्भगृह की ओर बढ़ गए, जिसके बाद सभी सदस्यों को निलंबित कर दिया गया और वे सदन से बाहर हो गए।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव क्यों अस्वीकार किया?

विधानसभा अध्यक्ष ने स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार किया क्योंकि मंत्री ने इसके जवाब में अपना पक्ष रखा था और अध्यक्ष ने इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता नहीं समझी।