इन वार्डवासियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी, 27 वार्डों में नहीं होगी पानी की सप्लाई, जानें वजह
Interruption in Water Supply: इन वार्डवासियों को झेलनी पड़ेगी परेशानी, there will be no water supply in 27 wards, know the reason
interruption in water supply
कवर्धा।Interruption in Water Supply: शहर में आज शाम सभी 27 वार्डों में पानी सप्लाई नही होगी। नगर पालिका द्वारा पाइप लाइन में मरम्मत किया जा रहा है, जिसके कारण पानी आपूर्ति बाधित रहेगा। वहीं जिन वार्डो में शाम को पानी की आवश्यकता आती है तो टैंकर से सप्लाई किया जाएगा।
नाबालिग की मौत की गुत्थी सुलझी, ऐसे काम करने के लिए मजबूर करता था पड़ोसी
Interruption in Water Supply: नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत शहर के कई वार्डो में पाइप लाइन खराब हो चुकी है। साथ ही कुछ वार्डो में गंदा पानी आने की शिकायत मिल रही थी। जिसकी जांच करने पर पाइप में तकनीकी खराबी मिला। जिसे देखते हुए नगर पालिका द्वारा पाइप मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। मरम्मत कार्य देर शाम तक चलेगा ऐसे में आज शाम को शहर में पानी आपूर्ति नही हो पाएगी। हालांकि नगर पालिका द्वारा पानी की मांग आने पर टैंकर से पानी सप्लाई करने का दावा किया जा रहा है ।

Facebook



