These 15 medicines are effective against Corona! Professor Rama Pandey claims

कोरोना के खिलाफ ये 15 दवाईयां कारगर! प्रोफेसर रमा पांडेय का दावा, सभी के परिणाम आए उत्साहवर्धक

सभी के परिणाम उत्साहवर्धक हैं। उन्होंने दावा किया कि ये 15 उत्पाद कोरोना की संरचना को प्रभावित करने में कारगर हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:56 PM IST, Published Date : December 6, 2021/7:29 am IST

रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सेवानिवृत्त प्रोफेसर रमा पांडेय ने कंप्यूटेशनल मॉडलिंग सॉफ्टवेयर के जरिए कोरोना वायरस पर 15 दवाइयों को प्रभावी बताया है। सभी के परिणाम उत्साहवर्धक हैं। उन्होंने दावा किया कि ये 15 उत्पाद कोरोना की संरचना को प्रभावित करने में कारगर हैं।

यह भी पढ़ें:  तालाब में मिला तीन मासूमों का शव, गांव में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस

कोरोना वायरस की संरचना के मुताबिक इसमें एक स्पाइक प्रोटीन और दूसरी RNA है। इनमें सबसे अधिक प्रभावी एन फेनिल-नेफ्थो और एन-नेफ्थिल बेंजो हैं, जिनका इस्तेमाल करके कोरोना वायरस को खत्म किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में जरूरी दवाओं की कमी, सुई और कॉटन भी खुद के पैसे से खरीद रहे मरीजों के परिजन

डा. रमा के इस शोध को USA के प्रतिष्ठित जर्नल एल्सेवियर ने प्रकाशित किया है। वहीं केंद्र सरकार ने सबसे प्रभावी दो उत्पादों पर आगे शोध कराने के लिए 80 लाख रुपए का प्रस्ताव दिया है।

यह भी पढ़ें:  केंद्रीय उड्डयन मंत्री बनने के बाद पहली बार अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत