Theft An Abandoned House
कोमल धनेसर, भिलाई:
Theft An Abandoned House: नेहरू नगर में पिछले दिनों पहले हुई चोरी के मामले में सुपेला पुलिस और आईसीयू की टीम ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के एक आरोपी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर नेहरू नगर के सूने मकान में 60 हजार रुपये नगद और सोने चांदी के जेवरात चुराए थे। जिसके बाद वह अपनी गाड़ी को महाराष्ट्र में छोड़ गुजरात चला गया था।
Theft An Abandoned House: गुजरात में आरोपी के मिलने की खबर के बाद सुपेला थाना पुलिस और एक्स की टीम गुजरात रवाना हुई और आरोपी को सूरत से धर दबोचा। आरोपी के पास से 3 लाख रुपये कीमत की गाड़ी जब्त कर उसे जेल भेज दिया गया है। बताया गया कि आरोपी बिहार का रहने वाला है और यह अपने साथी के साथ गाड़ी में घूम कर बड़े मकान और बंगलो को निशाना बनाता था।