Raipur Zone 3 Chairman Name: ये भाजपा नेत्री होंगी रायपुर के जोन 3 की अध्यक्ष, भारी बवाल के बीच तय हुआ सिंगल नाम
Raipur Zone 3 Chairman Name: राजधानी रायपुर में जोन 3 की अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। भाजपा की साधना प्रमोद साहू जोन 3 की नई अध्यक्ष
Raipur Zone 3 Chairman Name/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Raipur Zone 3 Chairman Name: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राजधानी रायपुर में जोन 3 की अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। भाजपा की साधना प्रमोद साहू जोन 3 की नई अध्यक्ष होंगी। भाजपा संगठन ने अध्यक्ष के नामांकन के लिए एक ही नाम भेजा है, जिसके चलते जोन 3 के अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध होगा।
Raipur Zone 3 Chairman Name: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गुरूवार को राजधानी में जोन अध्यक्षों का चुनाव हुआ था। इस दौरान भाजपा नेताओं में टकराव के कारण जोन 3 का चुनाव टल गया था। इसके बाद विवाद को शांत करवाया गया और फिर से सभी नेताओं से चर्चा करने के बाद दुबारा साधना प्रमोद साहू का नाम तय किया गया था।
साधना प्रमोद साहू होंगी जोन-3 की अध्यक्ष #Raipur #NagarNigam #CGNews #Chhattisgarh https://t.co/uHwHxWtjn1
— IBC24 News (@IBC24News) April 4, 2025

Facebook



