ऐसे में कैसे सुधरेगा भारत का भविष्यः रोज शराब के नशे में स्कूल आता है ये शिक्षक, बच्चों से करता है मारपीट
रोज शराब के नशे में स्कूल आता है ये शिक्षक, बच्चों से करता है मारपीट! This teacher comes to school every day drunk
बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक सराकरी स्कूल का टीजर शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और बच्चों से दुर्व्यवहार करने लगा। वहीं स्कूल में शराब पीकर हंगामा करने वाले शिक्षक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read More: इस धर्म नगरी में है श्री कृष्ण का ससुराल, जाने किस रानी से हुआ था देवकी नंदन का विवाह
नशे में टुन्न शिक्षक का नाम छोटेलाल है। सरगुजा संभाग के वाड्रफनगर के प्राथमिक शाला भरूहीबास में पदस्थ इस टीचर की शराबखोरी से स्टूडेंट त्रस्त हैं। इतना ही नहीं गुरुजी स्कूल के बच्चों के साथ मारपीट भी की है। शिक्षक की करतूत जब जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुंची, तो वे मामले की जांच और फिर कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
गांवों से आने वाली ऐसी तस्वीरें बताती हैं कि शिक्षा का स्तर सुधारने सरकार करोड़ों रुपए की योजनाएं चला रही है। लेकिन देश की भविष्य की नींव रखने वाले शिक्षक के पैर ही नशे में लड़खड़ाने लगे तो कोई क्या करे..?

Facebook



