CG News : छत्तीसगढ़ में हिट एंड रन का एक और मामला, यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन युवतियों को रौंदा, तीनों ने मौके पर ही तोड़ा दम
छत्तीसगढ़ में हिट एंड रन का एक और मामला, Three girls were crushed by a speeding trailer in Sakti, all three died
Sakti News
नेतराम बघेल, सक्तीः Sakti News छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से एक हिट एंड रन का मामला सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन युवतियों को रौंद दिया। हादसे में तीनों युवतियों की मौके पर मौत हो गई। इधर हादसे के बाद से ट्रेलर का ड्राइवर फरार है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई कर रही है। घटना मुक्ताराजा बाराद्वार की है।
Sakti News बता दें जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज ही सुबह जैजैपुर थाने के दतौद चौक में एक बाइक सवार ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर हो गई। मृतक सुराजी चंद्रा ठूठी का रहने वाला है।
धमतरी से भी सामने आया ऐसा मामला
धमतरी जिले के केरेगांव थाना इलाके में स्थित सलोनी गांव के दो छात्र रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों छात्रों योगेंद्र यादव और नीरज ध्रुव की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Facebook



