तीन दंतैल हाथी से ग्रामीणों में बना दहशत का माहौल, 20 से ज्यादा गांव में वन विभाग ने जारी किया अलर्ट
Elephant with three tusks caused havoc in more than 20 villages वन विभाग ने 20 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किया।
Alert issued in eight villages due to Dantail Elephant
Elephant with three tusks caused havoc: राजिम। महासमुन्द से राजिम क्षेत्र में तीन दंतैल हाथियों ने उत्पात मचाया है। फिंगेश्वर क्षेत्र के ग्राम गनियारी में डेरा डाला है। तीन दंतैल हाथियों के दहशत से ग्रामीण भाग छत पर चढ़े। वन विभाग ने 20 से ज्यादा गांव में अलर्ट जारी किया।
Read more: सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही, सरकारी संपत्ति को निशाना बना रहे अज्ञात चोर
हाथियों से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथियों ग्रामीणों के घर को ढहा दिया इसके साथ ही हाथी ने धान की तलाश में लोगों के घरों को उजाड़ दिया। घर टूटने से ग्रामीणों का परिवार खुले आसमान में आ गया है। वन विभाग उससे हुए नुकसान का प्रकरण बना रहा है।
Elephant with three tusks caused havoc: इसके अलावा वन विभाग की टीम गांव स्तर पर लोगों को समझा रही है। उनसे अपील की जा रही है कि वे जंगल के आसपास वाले खेत में न जाएं। इससे गांव के किसान धान की बोआई भी नहीं कर पा रहे हैं।
Read more: MP Board Paper leak: MP बोर्ड परीक्षा होगी रद्द! अगले 7 दिनों में लिया जाएगा फैसला
हाथियों का लोकेशन रोजाना बदल रहा है। विभाग उसी हिसाब से संबंधित क्षेत्र के गांव के लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।

Facebook



