MP Board Paper leak: MP बोर्ड परीक्षा होगी रद्द! अगले 7 दिनों में लिया जाएगा फैसला

MP board exam will be cancelled! परीक्षा रद्द होगी या नहीं का यह फैसला जांच के बाद 7 दिन में होगा। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 08:53 AM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 08:53 AM IST

MP board exam will be cancelled!:  भोपाल। MP बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में निर्णय लिया जाएगा। परीक्षा रद्द होगी या नहीं काा यह फैसला जांच के बाद 7 दिन में होगा। दरअसल 1 मार्च से शुरू हुई बोर्ड की परीक्षाएं के लगातार पेपर लीक होने के मामले सामने आ रहे थे।

Read more: पुलिस का खौफ खत्म…! देर रात थाने में बदमाशों ने मचाया उत्पात, जमकर चले लात-घूंसे, सामने आया वीडियो 

अब इस मामले को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 6 सदस्यीय कमेटी गठन किया है। जो पेपर लीक करने वालों की जांच करेगी। इसके बाद उन पर कार्रवाई की जाएगी।

पेपर लीक मामले में बनाई कमेटी

MP board exam will be cancelled!:  कहा जा रहा है कि इन परीक्षाओं के पेपर की कीमत 299 रुपए थी। इसकी वजह से शिक्षा मंडल में लगातार खलबली मची हुई थी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सख्त कदम उठाते हुए संबंधित टेलीग्राम चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और जांच के लिए एक कमेटी बनाई है।

Read more: राहुल गांधी को भेजा गया नोटिस, मांगी गई यौन उत्पीड़न पीड़ितों की जानकारी, पूछे गए कई सवाल 

बता दें कि मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम में पेपर लीक होने के मामले लगातार देखे जा रहे थे। जिसकी वजह शिक्षा मंडल की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे थे, वहीं इस मामले में शिक्षा मंत्री ने माना था कि बोर्ड परीक्षा के कुछ पेपर लीक हुए हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें