प्रदेश के तीन विश्वविद्यालय ने किया MOU, एक दूसरे से साझा करेंगे अकादमी, स्पोर्ट्स, टूरिज्म जैसी तमाम गतिविधियां

Three universities of chhattisgarh signed MOU: सरगुजा के संत गहिरा गुरु विवि, रायगढ़ के शहीद नंद कुमार पटेल विवि और बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विवि के छात्र एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित कर शैक्षणिक गतिविधियों का लाभ ले सकेंगे।

अंबिकापुर। प्रदेश में पहली बार प्रदेश के तीन विश्वविद्यालय आपस में सामंजस्य स्थापित कर शिक्षण व्यवस्था का संचालन करेंगे। इसके लिए सरगुजा व बिलासपुर संभाग में संचालित तीन विश्वविद्यालय ने एमओयू किया है।जिसका लाभ यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों को मिल सकेगा। देखिये कौन कौन से विवि ने किया है एमओयू और कैसे मिलेगा इसका छात्रों को लाभ हमारी खास रिपोर्ट में।

सरगुजा के संत गहिरा गुरु विवि, रायगढ़ के शहीद नंद कुमार पटेल विवि और बिलासपुर के अटल बिहारी वाजपेयी विवि के छात्र एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित कर शैक्षणिक गतिविधियों का लाभ ले सकेंगे। दरअसल 2 संभाग में संचालित विश्वविद्यालय में बेहतर शिक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए तीन विश्वविद्यालय ने आपस में एमओयू किया है। जिसके तहत अलग अलग विश्वविद्यालय में होने वाले शिक्षण गतिविधियों से छात्र रूबरू हो सकेंगे।

read more: धर्मांतरित आदिवासियों को नहीं मिले आरक्षण का लाभ! छत्तीसगढ़ में भाजपा नेता का बड़ा बयान 

इस एमओयू में तीनों विश्वविद्यालय के बीच अकादमी, स्पोर्ट्स, टूरिज्म, योगा, सिलेबस डिजाइन, राष्ट्रीय सामाजिक विज्ञान, प्रशासनिक कार्य, एनवायरमेंटल जैसे गतिविधियों में शिरकत कर सकेंगे। संत गहिरा गुरु विवि प्रबंधन का भी मानना है कि इससे बेहतर लाभ होगा और शिक्षा का स्तर बेहतर हो सकेगा।

संत गहिरा गुरु विवि के कुलसचिव डॉ शारदा प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि तीनों विश्वविद्यालय के एक साथ कोआर्डिनेट होने से तीनों विवि के गतिविधियों का लाभ छात्रों को तो मिलेगा ही साथ ही साथ विवि के गतिविधियों में इजाफा हो सकेगा।

संभवतः ये अपनी तरह का पहला MOU होगा जहां न सिर्फ शिक्षण गतिविधियों का आदान प्रदान होगा, बल्कि इस एमओयू में प्लेसमेंट सेल का भी गठन किया जाएगा। ताकि यहां अध्ययन करने वाले छात्रों को रोजगार से भी जोड़ा जा सके। जिसके कारण इसे बेहतर पहल मानी जा रही है।

बहरहाल सरगुजा जैसे आदिवासी अंचल के छात्र बिलासपुर जैसे महानगरों के विवि में संचालित गतिविधियों से बेहतर लाभ ले भी सकेंगे। साथ ही प्लेसमेंट के जरिये रोजगार भी पा सकेंगे। ऐसे में देखना होगा कि तीनों विश्विद्यालयों के एमओयू से कितना लाभ छात्रों को हो पाता है।

read more:  ‘सीताराम केसरी को बाथरूम में बंद कर दिया था’, कांग्रेस पर पीएम मोदी ने कसा तंज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp