Balod News
बालोद: Balod News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात लोगों ने तीन लोगों की पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि कमरे में बंधंक बनाकर तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी है। जिसके बाद तीनों युवक की हालत नाजुक बनी हई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Balod News मिली जानकारी के अनुसार, घटना बालोद जिले का है। जहां पशु तस्करी के शक में अज्ञात लोगों ने तीन लोगों की पिटाई कर दी है। बताया जा रहा है कि पहले तीनों को कमरे में बंधंक बनाया, जिसके बाद तीनों की बेरहमी से पिटाई कर दी है। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पीड़ित युवकों का नाम वेद प्रकाश साहू, सतीश साहू और बलराम साहू है। हालांकि इस मामले में अभी पुलिस क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
बालोद में पशु तस्करी के शक में 3 लोगों की पिटाई, अज्ञात लोगों ने कमरे में बंधक बनाकर पीटा, तीनों युवक की हालत नाजुक, इलाज जारी #Chhattisgarh #Balod #CrimeNews #CGNews @Balodpolice https://t.co/6keFhFGxu4
— IBC24 News (@IBC24News) December 9, 2025