Tiger's movement in MANIT
मनेंद्रगढ़: Tiger reaches burial sites कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्रों में इन दिनों बाघ ने दस्तक दी है। बाघ की दस्तक के बाद इलाके के ग्रामीणा दहशत में हैं। आज भी ऐसा ही देखने को मिला, जब अंतिम संस्कार करने गए ग्रामीणों के पास बाघ पहुंच गया। फिर होना क्या था? ग्रामीण और परिजन लाश छोड़कर ही भाग खड़े हुए। फिलहाल सूचना मिलने से प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।
Read More: शराब के नशे में दो भाइयों ने किया कुछ ऐसा, सुनकर दंग रह जाएंगे आप…
Tiger reaches burial sites मिली जानकारी के मनेंद्रगढ़ के ग्रामीण इलाके के एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, आज मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार करने ग्रामीण श्मशान पहुंचे थे। श्मशान में लाश की अंतिम संस्कार की तैयारी चल ही रही थी कि अचानक वहां एक बाघ आ पहुंचा। बाघ को देखते ही ग्रामीण लाश छोड़कर ही वहां से फरार हो गए।
Read More: बीवी ने ही दे दी पति की सुपारी, बुलवाये शूटर, चलवाईं गोली, वजह जानकर चौंक जायेंगे आप भी
गांव पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन और वन विभाग की टीम को जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे हुए हैं।