Today Live News and Updates 30th October 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हरा दिया है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस बड़े ही रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।
इस बड़े मैच में जेमिमा ने नाबाद 127 रनों की शतकीय पारी खेली। इस मैच में हरमनप्रीत ने भी 89 रन बनाकर बड़ी पारी खेली। अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका से भारत की भिड़ंत होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार हारी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।