सियासी घमासान के बीच पूर्ण शराबबंदी का ऐलान, यहां ग्रमीणों ने सर्व सहमति से लिया बड़ा फैसला
सियासी घमासान के बीच पूर्ण शराबबंदी का ऐलान! Total prohibition in This Village of Chhattisgarh Villagers Take Big Decision
Dhar Jehrili sharab peene se maut
कवर्धाः Total prohibition जिले के पंडरिया के कंझेटा गांव के ग्रामीणों ने अपने गांव में पूर्ण शराबबंदी करने का फैसला लेकर जिले और प्रदेशवासियों के लिए मॉडल पेश किया है।
Total prohibition मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने सर्व सहमति से पूरी तरह से शराबबंदी लागू की है। गांव में कोई शराब बेचते या पीते पकड़े जाता है, तो अर्थदंड का कड़ा नियम भी बनाया है।
बता दें कि चुनाव के समय राजनीतिक दल शराबबंदी के दावे करते रहे हैं, छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर लगातार मांग उठती रही है, जिसके तहत राज्य सरकार ने समिति भी गठित की है, हालांकि अभी तक शराबबंदी को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

Facebook



