शीतकालीन छुट्टी और नए साल का जश्न मनाने चित्रकोट समेत बस्तर के पर्यटन स्थल में उमड़ी सैलानियों की भीड़
शीतकालीन छुट्टी और नए साल का जश्न मनाने उमड़ी सैलानियों की भीड़! Tourists Visit Chitrakoot and Bastar for Celebrate New Year
जगदलपुर: Tourists Visit Chitrakoot and Bastar शीतकालीन छुट्टी और नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी चित्रकोट समेत बस्तर के पर्यटन स्थल पहुंच रहे हैं। वीकेंड के चलते चित्रकोट में सैलानियों की भीड़ शनिवार और रविवार को ज्यादा देखी गई। छुट्टियां बिताने के लिए प्रदेश के आलावा ओडिशा, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र के सैलानी चित्रकोट पहुंच रहे हैं।
Tourists Visit Chitrakoot and Bastar वहीं 2 बार लगाए गए लॉकडाउन के बाद फिर पर्यटन स्थलों में रौनक लौटने से स्थानीय दुकानदार और व्यापारी खुश है। इधर, नए साल के कारण इंद्रावती गेस्ट हाउस के सभी कमरे सैलानियों से बुक हो चुके हैं। निजी होटलों और होमस्टे के कमरे भी नए साल तक के लिए बुक कर दिए गए हैं।

Facebook



