छत्तीसगढ़ के इस नेशनल हाईवे पर 11 नवंबर तक इन वाहनों का आवागमन बंद, असुविधा से बचने जानें वजह

vehicles stopped on this National Highway 30: आज से NH 30 केशकाल घाट पर मरम्मत शुरू हो रहा है जिसके कारण इन वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2022 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

vehicles stopped on this National Highway 30: केशकाल। छत्तीसगढ़ के नेशनल हाईवे 30 पर आज से यानि 4 से 11 नवम्बर तक भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। आज से NH 30 केशकाल घाट पर मरम्मत शुरू हो रहा है जिसके कारण इन वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत कार्य को सही ढंग से संचालित करने के कारण आगामी 4 से 10 नवम्बर 2022 तक उक्त मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान जनसाधारण की सहूलियत के दृष्टिकोण से बसों तथा छोटी चौपहिया वाहनों एवं दुपहिया वाहनों का उक्त मार्ग पर आवागमन जारी रहेगा।

चुंकि उक्त मार्ग बस्तर संभाग के एक बड़े हिस्से में आने जाने का सबसे मुख्य रास्ता है और इस क्षेत्र में परिवहन के लिए अति महत्वपूर्ण सड़क है, इसे मद्देनजर रखते हुए हुए उक्त मार्ग के अलावा भारी वाहनों एवं ट्रकों के वैकल्पिक आवागमन सुविधा हेतु केशकाल विश्रामपुरी चौक से विश्रामपुरी-बोरई-नगरी होकर धमतरी तक पहुंचने व्यवस्था निर्धारित की गई है।

ये भी पढ़ें: सड़क हादसे में हुई 2 पुलिसकर्मियों की मौत, खाना खाकर लौटते समय हुआ एक्सीडेंट

इसके साथ ही एक अन्य वैकल्पिक मार्ग के रूप में भारी वाहनें और ट्रकें राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित माकड़ी ढाबा से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़-नारायणपुर से होकर कोंडागांव पहुंच सकती हैं। ज्ञातव्य है कि पूर्व में दीपावली पर्व के दौरान उक्त मार्ग पर आवागमन रोकने सहित मरम्मत कार्य करने पहल हुई थी लेकिन दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था।

इस दिशा में कलेक्टर कोंडागांव श्री दीपक सोनी द्वारा बस्तर अंचल के आम जनता की सहूलियत और क्षेत्र में आवागमन सुविधा के दृष्टिकोण से केशकाल घाट पर सड़क मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण करने पहल कर मरम्मत कार्य को पूरी योजनाबद्ध ढंग से तेजी के साथ संचालित किये जाने पहल किया जा रहा है। उन्होंने इस ओर आगामी एक सप्ताह तक उक्त मार्ग पर भारी वाहनों एवं ट्रकों की आवाजाही रोकने के लिये सम्बन्धित संगठनों एवं परिवहन संघों से आग्रह करते हुए नियत अवधि के दौरान निर्धारित वैकल्पिक मार्ग का उपयोग भारी वाहनों एवं ट्रकों हेतु किये जाने कहा है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका ने विरोध मार्च के दौरान इमरान खान पर हमले की निंदा की

उन्होंने इस दिशा में सम्बन्धित संगठनों एवं संघों से भी विचार-विमर्श कर आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की है। वहीं इस सड़क मार्ग के मरम्मत कार्य को तेज गति से संचालित करने सहित नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। इसके साथ ही उक्त मार्ग पर आम जनता की सुगम आवाजाही के लिए यथासम्भव आवश्यक पहल किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गए हैं।

vehicles stopped on this National Highway 30: बता दें कि छत्तीसगढ़ में अभी कई सड़कें ऐसी हैं जहां मरम्मत कार्य के अभाव में जर्जर हालत हो गई है, लोगों को गढ्ढों से भरी सड़क में चलने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बहरहाल विपक्ष के तमाम विरोध के बाद अब सरकार ने इन सड़कों को मरम्मत कराने की पहल शुरू कर दी है।