Kanker Crime News | Photo Credit: IBC24
पखांजूर: Kanker Crime News प्रदेश में अपराध के कड़े कानून बनाए गए हैं। बावजूद इसके ऐसी घटना कम होने के बजाए और बढ़ते ही जा रहा है। लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है। ऐसा ही एक मामला कांकेर जिले के पखांजूर से सामने आया है, जहां एक युवक ने अपने ही प्रेमिका की हत्या कर मौत के घाट उतार दिया और शव को जंगल झाड़ियों में फेंक दिया। घटना के बाद अब इलाके में सनसनी फैली हुई है।
Pakhanjur Murder News मिली जानकारी के अनुसार, घटना 16 नवंबर 2025 की है। बताया जा रहा है कि युवती लगातार युवक को शादी की बात कहती थी। जिससे परेशान युवक ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ प्रमिका की गला घोंटकर हत्या कर दिया और शव को जंगल में फेंक दिया। मृतिका की पहचान संगीता उसेंडी के रूप में हुई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुटी और कुछ दिन पहले पुलिस ने बड़ेकापसी के जंगल से कंकाल को बरामद किया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अब दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।