Traffic Police Action In Raipur: राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने शुरू किया अभियान, वाहन चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

Traffic Police Action In Raipur: रायपुर में यातायात और थाना पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - April 16, 2025 / 09:42 AM IST,
    Updated On - April 16, 2025 / 09:58 AM IST

Traffic Police Action In Raipur /Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में यातायात और थाना पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
  • अभियान के दूसरे दिन पुलिस 72 वाहनों का मौके पर ही चालान किया गया।
  • वहीं, 14 वाहनों पर बीएनएस की धाराओ के तहत न्यायालयीन कार्रवाई की गई।

रायपुर: Traffic Police Action In Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इन दिनों रिंग रोड-2 स्थित हीरापुर-कबीरनगर क्षेत्र में नो पार्किंग जोन में खड़े भारी मालवाहक वाहनों के खिलाफ थाना पुलिस और यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अभियान के दूसरे दिन पुलिस 72 वाहनों का मौके पर ही चालान किया गया। वहीं, 14 वाहनों पर बीएनएस की धाराओ के तहत न्यायालयीन कार्रवाई की गई। ASP रायपुर पश्चिम दौलत राम पोर्ते ने बताया कि DSP ट्रैफिक सतीश ठाकुर के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई की। अभियान के तहत सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक विशेष नाकाबंदी लगाकर चालकों को रोका गया।

यह भी पढ़ें: ATM in Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी.. अब सफर में नहीं होगी कैश की टेंशन, चलती ट्रेन में मिलेगी एटीएम की सुविधा 

अब तक 135 चालकों के खिलाफ की गई कार्रवाई

Traffic Police Action In Raipur: बता दें कि, रिंग रोड-2 पर भारी वाहन चालकों द्वारा लापरवाही पूर्वक नो-पार्किंग में खड़े किए जाने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। दो दिनों में अब तक 135 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की गई है, जबकि 23 वाहनों के खिलाफ न्यायालय भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है। साथ ही पुलिस ने वाहन चालक नियमों का पालन करें, नो पार्किंग में वाहन न खड़ा करें, नाबालिगों को वाहन न चलाने दें, नशे की हालत या मोबाइल उपयोग करते हुए वाहन न चलाने और सभी के सहयोग से ही बेहतर यातायात व्यवस्था संभव होने की अपील की है।